महिला सीएम रेखा गुप्ता पर हमला दुःखद -रेनू शरण
महिला सीएम रेखा गुप्ता पर हमला दुःखद -रेनू शरण

महिला सीएम रेखा गुप्ता पर हमला दुःखद -रेनू शरण
हल्द्वानी, उत्तराखं
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा करते हुए वरिष्ठसमाज सेविका डॉ रेनू शरण ने कहा की इस तरह के कृत्य कोई समाजिक व्यक्ति नहीं कर सकता है यह अपराध है और इसमें शामिल व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिये ताकि भविष्य और कोई ऐसा कार्य न करे।
साथ ही उन्होंने हरियाणा के बेटी मनीषा कांड पर भी कहा की जिस तरह महिलाओ, लड़कियों के साथ अत्याचार और दुराचार की घटनाओ मे लगातार इजाफा हो रहा है यह दुःखद और गंभीर विषय है हाल ही मे हुए मनीषा के मामले मे हम दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के रूप मे फांसी की मांग करते है और मांग करते है की देश मे महिलाओ की सुरक्षा के लिए ठोस और.कठोर क़ानून बने।