बहराइच में डेढ़ साल की बच्ची के अवशेष मिले:पांच दिन पहले घर से उठा ले गया था भेड़िया, वन विभाग की टीम ने की जांच
बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक के कंदौली गांव में पांच दिन पहले घर से लापता हुई डेढ़ साल की बच्ची के अवशेष गुरुवार को गन्ने के खेत में मिले हैं। बच्ची को 5 दिन पहले सुबह एक भेड़िया घर के अंदर से उठा ले गया था। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौली के मजरा गोरछहन पुरवा निवासी राकेश की बेटी शानवी को भेड़िया आंगन से उठा ले गया था। घटना के बाद तलाश करने पर कुछ दूरी पर खून के निशान मिले थे, लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चल सका था। लगातार तलाश जारी रहने के बाद गुरुवार को गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेतों में बच्ची की खोपड़ी और फटे कपड़े बरामद हुए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेंजर ओंकार यादव ने बताया कि मासूम के शरीर के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वन विभाग मामले की आगे की जांच कर रहा है।



