कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:न्यू ईयर पर नेपाल से आई चरस, पार्षद बोले- बंटी पांडेय मुक्त हो नगर निगम; डेडबॉडी रखकर DM ऑफिस घेरा

नमस्कार, कानपुर में आज (मंगलवार) की बड़ी खबर गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से छात्र के सुसाइड करने की रही। लड़की के घरवालों ने 23 साल के छात्र को धमकाया। फिर उसने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। वहीं अब भाजपा के 6 पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षदों का कहना है कि हमारा लक्ष्य बंटी पांडेय मुक्त नगर निगम बनाना है। डीएम कार्यालय के बाहर किसान का शव रखकर घरवालों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि केडीए ने मकान तोड़ दिया। ठंड से उनकी मौत हो गई। शहर की मंगलवार की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

Dec 30, 2025 - 18:08
 0
कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:न्यू ईयर पर नेपाल से आई चरस, पार्षद बोले- बंटी पांडेय मुक्त हो नगर निगम; डेडबॉडी रखकर DM ऑफिस घेरा
नमस्कार, कानपुर में आज (मंगलवार) की बड़ी खबर गर्लफ्रेंड के टॉर्चर से छात्र के सुसाइड करने की रही। लड़की के घरवालों ने 23 साल के छात्र को धमकाया। फिर उसने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। वहीं अब भाजपा के 6 पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षदों का कहना है कि हमारा लक्ष्य बंटी पांडेय मुक्त नगर निगम बनाना है। डीएम कार्यालय के बाहर किसान का शव रखकर घरवालों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि केडीए ने मकान तोड़ दिया। ठंड से उनकी मौत हो गई। शहर की मंगलवार की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।