रेलवे अस्प्ताल में सुविधाओं का विस्तार:महाप्रबंधक ने किया फार्मेसी विंग का उद्घाटन, दवा वितरण से मरीजों को होगी सुविधा

गोरखपुर के ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल (एला नाम) में फॉर्मेसी विंग खुल गया है। अब मरीजों को हर समय बेहतरीन चिकित्सा के साथ दवा की सुविधा मिलेगी। फार्मेसी विंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें 10 काउंटर बनाए गए हैं। मरीजों के साथ- साथ परिजन की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने चिकित्सालय के वरिष्ठ सफाईकर्मी परशुराम प्रसाद से फीता कटवाकर फार्मेसी विंग (दवा वितरण) और बहिरंग प्रखण्ड (ओपीडी) के फसाड का उद्घाटन किया। बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिए निर्देश उसके बाद नव निर्मित फार्मेसी विंग में अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण कर डॉक्टरों को हर समय पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद एए खान ने नवनिर्मित फार्मेसी विंग के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नव निर्मित फार्मेसी विंग को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है, जिसमें दस काउंटर बनाए गए हैं। चिकित्सालय में दवा वितरण को सुविधाजनक बनाएंगे। फार्मेसी विंग में मरीजों और उनके परिजनों को बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन की व्यवस्था की गई है। मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रधान वित्त सलाहकार अमरजीत गौतम, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डा. अनिता शर्मा समेत वरिष्ठ रेल अधिकारी, चिकित्सक, सुपरवाइजर और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Dec 13, 2025 - 13:48
 0
रेलवे अस्प्ताल में सुविधाओं का विस्तार:महाप्रबंधक ने किया फार्मेसी विंग का उद्घाटन, दवा वितरण से मरीजों को होगी सुविधा
गोरखपुर के ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल (एला नाम) में फॉर्मेसी विंग खुल गया है। अब मरीजों को हर समय बेहतरीन चिकित्सा के साथ दवा की सुविधा मिलेगी। फार्मेसी विंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें 10 काउंटर बनाए गए हैं। मरीजों के साथ- साथ परिजन की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने चिकित्सालय के वरिष्ठ सफाईकर्मी परशुराम प्रसाद से फीता कटवाकर फार्मेसी विंग (दवा वितरण) और बहिरंग प्रखण्ड (ओपीडी) के फसाड का उद्घाटन किया। बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिए निर्देश उसके बाद नव निर्मित फार्मेसी विंग में अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण कर डॉक्टरों को हर समय पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद एए खान ने नवनिर्मित फार्मेसी विंग के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नव निर्मित फार्मेसी विंग को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है, जिसमें दस काउंटर बनाए गए हैं। चिकित्सालय में दवा वितरण को सुविधाजनक बनाएंगे। फार्मेसी विंग में मरीजों और उनके परिजनों को बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन की व्यवस्था की गई है। मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रधान वित्त सलाहकार अमरजीत गौतम, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डा. अनिता शर्मा समेत वरिष्ठ रेल अधिकारी, चिकित्सक, सुपरवाइजर और कर्मचारी उपस्थित रहे।