फतेहाबाद में धोखाधड़ी मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार:गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर की 1 लाख की ठगी, पूछताछ में जुटी पुलिस

टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और सह-आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन कुमार निवासी गांव नांगली, हाल निवासी समैन, टोहाना के कब्जे से 3,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत की गई। थाना शहर टोहाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि मामला अरुण कुमार निवासी वार्ड नंबर 18, रविदास मोहल्ला, टोहाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने आपस में साजिश रचकर गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर उनसे कुल 1,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी। गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर की धोखाधड़ी शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने यह राशि अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त की। इसमें 50,000 रुपये एक बैंक खाते में, 25,000 रुपये दूसरे खाते में और 13,000 रुपये तीसरे खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे। इसके अतिरिक्त, 12,000 रुपये नकद लिए गए थे। बाद में आरोपियों ने 50,000 रुपये की और मांग की, जिसे प्रार्थी ने देने से इनकार कर दिया था। इस शिकायत के आधार पर थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 310, दिनांक 18.09.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2), 318(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान सह-आरोपी पवन कुमार की संलिप्तता सामने आने पर उसे काबू किया गया। पूछताछ में उससे 3,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।

Dec 13, 2025 - 13:47
 0
फतेहाबाद में धोखाधड़ी मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार:गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर की 1 लाख की ठगी, पूछताछ में जुटी पुलिस
टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और सह-आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन कुमार निवासी गांव नांगली, हाल निवासी समैन, टोहाना के कब्जे से 3,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत की गई। थाना शहर टोहाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि मामला अरुण कुमार निवासी वार्ड नंबर 18, रविदास मोहल्ला, टोहाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने आपस में साजिश रचकर गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर उनसे कुल 1,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी। गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर की धोखाधड़ी शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने यह राशि अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त की। इसमें 50,000 रुपये एक बैंक खाते में, 25,000 रुपये दूसरे खाते में और 13,000 रुपये तीसरे खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे। इसके अतिरिक्त, 12,000 रुपये नकद लिए गए थे। बाद में आरोपियों ने 50,000 रुपये की और मांग की, जिसे प्रार्थी ने देने से इनकार कर दिया था। इस शिकायत के आधार पर थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 310, दिनांक 18.09.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2), 318(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान सह-आरोपी पवन कुमार की संलिप्तता सामने आने पर उसे काबू किया गया। पूछताछ में उससे 3,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।