सोनीपत से 15 वर्षीय लड़की संदिग्ध हालात में लापता:किसी को कुछ बताए बिना घर से निकली; नहीं लगा सुराग, केस दर्ज

सोनीपत जिले के थाना राई क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बिना बताए घर से गई किशोरी जानकारी के अनुसार, रामवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से गांव धुमरी बाजीदपुर, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ गांव जठेड़ी, सोनीपत में किराये के मकान पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दीक्षा 2 जनवरी को बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई और तब से वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने थाना राई में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140(3) और जेजे एक्ट की धारा 84 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम किशोरी की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पहचान के मुख्य बिंदु लड़की के पिता के अनुसार, दीक्षा का कद लगभग 5 फुट है। वह घर से जाते समय क्रीम रंग की सूट-सलवार और काले रंग के जूते पहने हुए थी। पुलिस की अपील पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को दीक्षा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना राई पुलिस या सोनीपत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Jan 6, 2026 - 16:13
 0
सोनीपत से 15 वर्षीय लड़की संदिग्ध हालात में लापता:किसी को कुछ बताए बिना घर से निकली; नहीं लगा सुराग, केस दर्ज
सोनीपत जिले के थाना राई क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बिना बताए घर से गई किशोरी जानकारी के अनुसार, रामवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से गांव धुमरी बाजीदपुर, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ गांव जठेड़ी, सोनीपत में किराये के मकान पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दीक्षा 2 जनवरी को बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई और तब से वापस नहीं लौटी है। परिजनों ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने थाना राई में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज किया मामला पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140(3) और जेजे एक्ट की धारा 84 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम किशोरी की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पहचान के मुख्य बिंदु लड़की के पिता के अनुसार, दीक्षा का कद लगभग 5 फुट है। वह घर से जाते समय क्रीम रंग की सूट-सलवार और काले रंग के जूते पहने हुए थी। पुलिस की अपील पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को दीक्षा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना राई पुलिस या सोनीपत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।