सिरसा CIA ने 100 ग्राम हेरोइन सहित 3 युवक पकड़े:मार्केट में लाखों कीमत, नशे के आदि, माधोसिंघाना से स्कूटी में छिपाकर लाए
सिरसा सीआईए ने शुक्रवार देर रात्रि 100 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवकों को पकड़ा है। जिसकी मार्केट में लाखों की कीमत आंकी गई है। तीनों युवक नशे के आदि है और माधोसिंघाना के युवक से स्कूटी में छिपाकर ला रहे थे। रास्ते में सीआईए ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया और हेरोइन मिलने से पकड़े गए। अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। इसके बाद सप्लायर को भी पकड़ने के लिए दाबिश दी जाएगी। इससे पहले भी पुलिस दो दिन पहले हेरोइन के साथ पकड़े गए युवकों के कहे अनुसार, पंजाब से दो युवकों को पकड़ लाई थी, जिन्होंने सिरसा में नशा सप्लाई किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दर्पण, अनिल गौड व संदीप ने बताया कि यह हेरोइन तीनों मिलकर माधोसिंघाना के मोनू से खरीदकर लाए है। ऐसे में इसकी सूचना संबंधित थाना में दी और पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुरजमल के अनुसार, एचसी संजीत कुमार, ईएचसी प्रवीण कुमार, एचजीएच जुगनपाल, एचजीएच संदीप सरकारी गाड़ी सहित सतनाम चौक से कंगनपुर रोड की ओर से जा रहे थे। तभी राजलक्ष्मी होटल के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में स्कूटी सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। अचानक पुलिस गाड़ी को देखकर वापस जाने लगे। उनको शक के आधार चेकिंग के लिए रूकवाया। पूछताछ में ये बताई तीनों ने पहचान पूछताछ में युवकों ने चालक ने अपना नाम कीर्ति नगर निवासी दीपक उर्फ दर्पण, दूसरे ने कुम्हारिया निवासी संदीप और पीछे बैठे युवक ने मेला ग्राउंड निवासी अनिल गौड बताया। जब स्कूटी को चेक किया तो स्कूटी की डिग्गी में हेरोइन मिली। जब हेरोइन का वजन चेक किया तो 100.31 ग्राम मिली, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।
सिरसा सीआईए ने शुक्रवार देर रात्रि 100 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवकों को पकड़ा है। जिसकी मार्केट में लाखों की कीमत आंकी गई है। तीनों युवक नशे के आदि है और माधोसिंघाना के युवक से स्कूटी में छिपाकर ला रहे थे। रास्ते में सीआईए ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया और हेरोइन मिलने से पकड़े गए। अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। इसके बाद सप्लायर को भी पकड़ने के लिए दाबिश दी जाएगी। इससे पहले भी पुलिस दो दिन पहले हेरोइन के साथ पकड़े गए युवकों के कहे अनुसार, पंजाब से दो युवकों को पकड़ लाई थी, जिन्होंने सिरसा में नशा सप्लाई किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दर्पण, अनिल गौड व संदीप ने बताया कि यह हेरोइन तीनों मिलकर माधोसिंघाना के मोनू से खरीदकर लाए है। ऐसे में इसकी सूचना संबंधित थाना में दी और पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुरजमल के अनुसार, एचसी संजीत कुमार, ईएचसी प्रवीण कुमार, एचजीएच जुगनपाल, एचजीएच संदीप सरकारी गाड़ी सहित सतनाम चौक से कंगनपुर रोड की ओर से जा रहे थे। तभी राजलक्ष्मी होटल के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में स्कूटी सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। अचानक पुलिस गाड़ी को देखकर वापस जाने लगे। उनको शक के आधार चेकिंग के लिए रूकवाया। पूछताछ में ये बताई तीनों ने पहचान पूछताछ में युवकों ने चालक ने अपना नाम कीर्ति नगर निवासी दीपक उर्फ दर्पण, दूसरे ने कुम्हारिया निवासी संदीप और पीछे बैठे युवक ने मेला ग्राउंड निवासी अनिल गौड बताया। जब स्कूटी को चेक किया तो स्कूटी की डिग्गी में हेरोइन मिली। जब हेरोइन का वजन चेक किया तो 100.31 ग्राम मिली, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।