अब पढ़ने-लिखने का सपना होगा पूरा। अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप के जरिए अपने सपनों की उड़ान अब हर कोई भर सकता है। अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। बरहाल, स्टूडेंट्स की मांग के कारण और अधिक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले इस डेट को 15 सितंबर तक की गई थी। आवेदन करते समय ध्यान रखें कि मांगी गई सभी जानकारियां फिल करना है।
वहीं, इस साल अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रादेशिक बोर्ड के विद्यालयों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवी के 23 विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और 11वीं और 12वीं के 23 विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि, प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड के नौवी से 12वीं तक कक्षाओं में पढ़ने वाले केवल स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त हुए हो औऱ इनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम हो। वहीं, आठवी कक्षा और बाहरवी पास करने वाले इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
जरुरी दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में फोटो, पिछली कक्षा की मार्कशीट, आवासीय पते का प्रमाण और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इस बात का ध्यान रखे कि अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट एक एमबी से अधिक न हों, वरना आवेदन अस्वीकार हो जाएगा।
दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए 2 स्कॉलरशिप
इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को अपने साथ एक सहायक लाने की पूरी तरह छूट है, जो छात्र से नीचे की कक्षा का होना अनिवार्य है। इसके लिए साथ ही सहायक अपने स्कूल का आई कार्ड जरुर साथ लेकर आए।
एक फोन नंबर से एक फॉर्म भरा जाएगा
इस बात का ध्यान रखें कि एक मोबाइल नंबर से एक ही फॉर्म भरा जाएगा। एक से अधिक फॉर्म फिल करना स्वीकार नहीं होगा। एक मोबाइल नबंर से ही फॉर्म भरें।