पटना में मानसिक विक्षिप्त युवक की पीटकर हत्या:सुबह 3 बजे पड़ोसी के घर में घुसा था, ग्रामीण बोले- पीटने के बाद रस्सी से गला घोटा

पटना के मोकामा के दरियापुर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक मोहम्मद बुलेट (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का रहने वाला रात 3:30 बजे पड़ोसी के घर में घुस गया। घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच को सुबह 3:30 बजे मिली। जिस घर में घटना हुई, वहीं के लोगों ने सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में मारपीट कर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसी ने कहा- रस्सी से गला दबाया इस मामले में पड़ोसी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सुबह 4:00 बजे युवक, घर का ताला खुलते ही बाहर चला गया। इसका दिमागी हालात ठीक नहीं थी, वह किसी के भी घर में घुस जाता है। सुबह वो घर से निकलकर 100 मीटर दूर गांव के ही मोहम्मद शरीफ के घर में घुस गया। उनके परिवार का सदस्य ही घर आकर पकड़ाए युवक को लाने के लिए कहे थे, जैसे ही वह उसके घर पहुंचे वहां युवक नीचे जमीन पर लेटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। युवक को बुरी तरह से मारपीट कर हत्या की गई है। शरीर पर चोट के निशान हैं, उसके हाथ और गर्दन में जख्म के निशान है। वहीं ऊंगली फटी हुई है। रस्सी से गला दबाकर हत्या की आशंका है।

Jun 4, 2025 - 12:10
 0
पटना में मानसिक विक्षिप्त युवक की पीटकर हत्या:सुबह 3 बजे पड़ोसी के घर में घुसा था, ग्रामीण बोले- पीटने के बाद रस्सी से गला घोटा
पटना के मोकामा के दरियापुर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक मोहम्मद बुलेट (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का रहने वाला रात 3:30 बजे पड़ोसी के घर में घुस गया। घटना की जानकारी स्थानीय सरपंच को सुबह 3:30 बजे मिली। जिस घर में घटना हुई, वहीं के लोगों ने सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हाथीदह थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अनुसार पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में मारपीट कर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पड़ोसी ने कहा- रस्सी से गला दबाया इस मामले में पड़ोसी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सुबह 4:00 बजे युवक, घर का ताला खुलते ही बाहर चला गया। इसका दिमागी हालात ठीक नहीं थी, वह किसी के भी घर में घुस जाता है। सुबह वो घर से निकलकर 100 मीटर दूर गांव के ही मोहम्मद शरीफ के घर में घुस गया। उनके परिवार का सदस्य ही घर आकर पकड़ाए युवक को लाने के लिए कहे थे, जैसे ही वह उसके घर पहुंचे वहां युवक नीचे जमीन पर लेटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। युवक को बुरी तरह से मारपीट कर हत्या की गई है। शरीर पर चोट के निशान हैं, उसके हाथ और गर्दन में जख्म के निशान है। वहीं ऊंगली फटी हुई है। रस्सी से गला दबाकर हत्या की आशंका है।