पंजाब के पूर्व DGP के बेटे की डेथ मिस्ट्री:SIT ने कब्जे में ली डायरी, मोबाइल-लैपटाप का इंतजार, 7 घंटे जांचा सीन ऑफ क्राइम
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर के मौत मामले में एसआईटी ने शुक्रवार को देर रात वो डायरी अपने कब्जे में ली है, जिसमें सुसाइड नोट होने की बात का जिक्र किया गया था। पंचकूला एसआईटी की एक टीम डायरी को कब्जे में लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गई थी। जहां पर पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के घर से वो डायरी अपने कब्जे में ली है। डायरी लेने के बाद टीम देर रात को पंचकूला पहुंची है। अभी डायरी में क्या लिखा मिला है, उसका खुलासा नहीं हुआ है। डायरी में मिले दस्तावेज की जांच राइटिंग एक्सपर्ट से करवाने की बात भी कही जा रही है। पंचकूला सेक्टर-4 स्थित मुस्तफा फैमिली के घर पर भी पुलिस ने सात घंटे तक क्राइम सीन को इनवेस्टिगेट किया था। एसआईटी इंचार्ज विक्रम नेहरा के अनुसार अभी तक वो मोबाइल बरामद नहीं हुआ है, जिससे अकील अख्तर ने 27 अगस्त को वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। वहीं उसका लैपटॉप भी अभी बरामद होना बाकी है। पंजाब के मलेरकोटला में मुस्तफा फैमिली के द्वारा आज अंतिम दुआ कार्यक्रम रखा गया है। मलेरकोटला आवास पर शनिवार दोपहर बाद 4 बजे क्लेक्टिव प्रेयर की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि मुस्तफा फैमिली के गम में अभी वहां के लोग शरीक नहीं हो पाए थे। CBI से नहीं मिली हरी झंडी केस CBI को ट्रांसफर करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस बारे में केंद्र को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से केस को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है। वहां से क्लियरेंस आने तक एसआईटी टीम अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। जांच में अभी परिवार शामिल नहीं इस केस में पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी व अकील अख्तर की पत्नी पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने की FIR दर्ज हो चुकी है। हालांकि अभी तक मुस्तफा फैमिली का कोई सदस्य जांच में शामिल नहीं हुआ है। पूर्व DGP खुद कह चुके हैं कि वे 25 के बाद हर सवाल का जवाब देंगे। 3 पॉइंट में समझिए SIT ने अब तक क्या किया... अब 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला…
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर के मौत मामले में एसआईटी ने शुक्रवार को देर रात वो डायरी अपने कब्जे में ली है, जिसमें सुसाइड नोट होने की बात का जिक्र किया गया था। पंचकूला एसआईटी की एक टीम डायरी को कब्जे में लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गई थी। जहां पर पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के घर से वो डायरी अपने कब्जे में ली है। डायरी लेने के बाद टीम देर रात को पंचकूला पहुंची है। अभी डायरी में क्या लिखा मिला है, उसका खुलासा नहीं हुआ है। डायरी में मिले दस्तावेज की जांच राइटिंग एक्सपर्ट से करवाने की बात भी कही जा रही है। पंचकूला सेक्टर-4 स्थित मुस्तफा फैमिली के घर पर भी पुलिस ने सात घंटे तक क्राइम सीन को इनवेस्टिगेट किया था। एसआईटी इंचार्ज विक्रम नेहरा के अनुसार अभी तक वो मोबाइल बरामद नहीं हुआ है, जिससे अकील अख्तर ने 27 अगस्त को वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। वहीं उसका लैपटॉप भी अभी बरामद होना बाकी है। पंजाब के मलेरकोटला में मुस्तफा फैमिली के द्वारा आज अंतिम दुआ कार्यक्रम रखा गया है। मलेरकोटला आवास पर शनिवार दोपहर बाद 4 बजे क्लेक्टिव प्रेयर की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि मुस्तफा फैमिली के गम में अभी वहां के लोग शरीक नहीं हो पाए थे। CBI से नहीं मिली हरी झंडी केस CBI को ट्रांसफर करने के लिए हरियाणा सरकार ने इस बारे में केंद्र को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक सीबीआई की ओर से केस को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है। वहां से क्लियरेंस आने तक एसआईटी टीम अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। जांच में अभी परिवार शामिल नहीं इस केस में पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी व अकील अख्तर की पत्नी पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने की FIR दर्ज हो चुकी है। हालांकि अभी तक मुस्तफा फैमिली का कोई सदस्य जांच में शामिल नहीं हुआ है। पूर्व DGP खुद कह चुके हैं कि वे 25 के बाद हर सवाल का जवाब देंगे। 3 पॉइंट में समझिए SIT ने अब तक क्या किया... अब 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला…