करनाल के घीड़ गांव में हुई फायरिंग:किए चार हवाई फायर, पांचवे राउंड के लिए बदमाश ने तानी युवक पर पिस्टल, युवक बचकर भागा
करनाल के घीड़ गांव में सलारू रोड पर हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना चाय की एक टपरी पर हुई, जहां पर ड्रिंकिंग का भी चलता है। खाने पीने के बाद आरोपी ने एक युवक के साथ एक महीने पहले हुई घटना को लेकर बहस शुरू कर दी। जिससे आरोपी तैस में आ गया और उसने युवक के सामने हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग की घटना से आसपास के एरिया में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर तुरंत ही पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंच गई। कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या है फायरिंग का मामला ग्रामीणों के मुताबिक, वीरवार की देर शाम शेरगढ़ टापू गांव का अमित अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी भोला के साथ दुकान पर पहुंचा था। दुकान के काउंटर पर गांव का ही सचिन राणा भी बैठा हुआ था। पहले यह दुकान सचिन की ही थी, लेकिन उसने अपने किसी मित्र को हैंडओवर की हुई है। अमित ने सचिन को राम-राम भी की और अच्छी तरह से हैंडशेक भी किया। वह पहले ही खा पीकर आया हुआ था और दुकान पर भी आकर उसने ड्रिंक की। इसके बाद उसने बोला-अभी तो पटाखे चलेंगे। सचिन ने सोचा कि हो सकता है कि अमित के घर में फंक्शन होगा, वहां पर कोई पटाखे की बात हो रही हो। सचिन ने बताया क्या था एक महीने पहले का विवाद सचिन ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले गांव में नाई दुकान पर सेव करवाने के लिए गया हुआ था। उसने वहां पर सेड सोंग चलाए हुए थे। इसी दौरान गांव का भोला नाम का युवक भी वहां पर पहुंचा हुआ था, वह गाने सुनकर चिड़ गया और उसने गाली देकर बोला कि इसको बंद नहीं कर सकते। जिस पर मैने उसको बोला कि तू गलत क्यों बोल रहा है और उसको हल्का सा एक थप्पड़ जड़ दिया था। उसी रंजिश में भोला दुकान पर अमित को लेकर पहुंचा था। अमित ने पहले चार राउंड फायर किए, जो दीवारों में लगे और पांचवें राउंड चलाने के लिए उसने मेरे उपर पिस्टल तान दी और पूछा कि तुने एक महीने पहले इसको थप्पड़ क्यों मारा था। मैं उससे बचने के लिए वहां से भागने लगा तो भोला ने मुझे पकड़ा, लेकिन मैं वहां से छुटकर भाग गया और चौक पर पहुंचकर किसी के फोन से अपने घर वालों को कॉल किया। कनपटी पर रखी पिस्टल, बोले-तूने एक महीना पहले क्या बोला था चचेरे भाई कुलदीप राणा ने बताया कि करीब 8 बजे अमित ने सचिन की कनपटी पर पिस्टल रखकर बोला कि तूने एक महीना पहले भोला कक्या बोला था। सचिन बोला कि मुझे तो याद भी नहीं एक महीना पहले क्या बोला था? परिजनों ने बताया कि इन लोगों की नाई की दुकान पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी, उसी को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। आरोपी ने सचिन को कहा कि अब तेरी खोपड़ी खुलेगी तो तुझे सब याद आ जाएगा। इसके बाद उसने हवाई फायर किए और सचिन काउंटर के नीचे घुस गया। चार फायर दीवारों में जा लगे। पांचवे फायर में तो आरोपी ने सचिन की तरफ पिस्टल तान दी। काउंटर के नीचे घुस गया था सचिन कुलदीप राणा ने बताया कि सचिन काउंटर के नीचे से निकल गया और चौक पर जाकर किसी व्यक्ति का फोन लेकर घर पर कॉल किया। जिसके बाद हम भी मौके पर पहुंच गए। उस वक्त दो-तीन लड़को ने आरोपी को पकड़ा हुआ था। आरोपी के साथ गांव का भोला नाम का व्यक्ति भी था, वो तीन राउंड उठाकर और सचिन फोन उठाकर मौके से भाग गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक राउंड पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजनों ने बताया कि किसी तरह की कोई रंजिश नहीं है। जिस लड़के ने फायरिंग की है, उस पर पहले भी दो-तीन केस चले हुए है। बड़ागांव का एक मर्डर केस भी चला हुआ है। ये लोग सिर्फ हवा बना रहे थे। पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच कर रहे है।
करनाल के घीड़ गांव में सलारू रोड पर हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना चाय की एक टपरी पर हुई, जहां पर ड्रिंकिंग का भी चलता है। खाने पीने के बाद आरोपी ने एक युवक के साथ एक महीने पहले हुई घटना को लेकर बहस शुरू कर दी। जिससे आरोपी तैस में आ गया और उसने युवक के सामने हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग की घटना से आसपास के एरिया में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर तुरंत ही पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंच गई। कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या है फायरिंग का मामला ग्रामीणों के मुताबिक, वीरवार की देर शाम शेरगढ़ टापू गांव का अमित अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी भोला के साथ दुकान पर पहुंचा था। दुकान के काउंटर पर गांव का ही सचिन राणा भी बैठा हुआ था। पहले यह दुकान सचिन की ही थी, लेकिन उसने अपने किसी मित्र को हैंडओवर की हुई है। अमित ने सचिन को राम-राम भी की और अच्छी तरह से हैंडशेक भी किया। वह पहले ही खा पीकर आया हुआ था और दुकान पर भी आकर उसने ड्रिंक की। इसके बाद उसने बोला-अभी तो पटाखे चलेंगे। सचिन ने सोचा कि हो सकता है कि अमित के घर में फंक्शन होगा, वहां पर कोई पटाखे की बात हो रही हो। सचिन ने बताया क्या था एक महीने पहले का विवाद सचिन ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले गांव में नाई दुकान पर सेव करवाने के लिए गया हुआ था। उसने वहां पर सेड सोंग चलाए हुए थे। इसी दौरान गांव का भोला नाम का युवक भी वहां पर पहुंचा हुआ था, वह गाने सुनकर चिड़ गया और उसने गाली देकर बोला कि इसको बंद नहीं कर सकते। जिस पर मैने उसको बोला कि तू गलत क्यों बोल रहा है और उसको हल्का सा एक थप्पड़ जड़ दिया था। उसी रंजिश में भोला दुकान पर अमित को लेकर पहुंचा था। अमित ने पहले चार राउंड फायर किए, जो दीवारों में लगे और पांचवें राउंड चलाने के लिए उसने मेरे उपर पिस्टल तान दी और पूछा कि तुने एक महीने पहले इसको थप्पड़ क्यों मारा था। मैं उससे बचने के लिए वहां से भागने लगा तो भोला ने मुझे पकड़ा, लेकिन मैं वहां से छुटकर भाग गया और चौक पर पहुंचकर किसी के फोन से अपने घर वालों को कॉल किया। कनपटी पर रखी पिस्टल, बोले-तूने एक महीना पहले क्या बोला था चचेरे भाई कुलदीप राणा ने बताया कि करीब 8 बजे अमित ने सचिन की कनपटी पर पिस्टल रखकर बोला कि तूने एक महीना पहले भोला कक्या बोला था। सचिन बोला कि मुझे तो याद भी नहीं एक महीना पहले क्या बोला था? परिजनों ने बताया कि इन लोगों की नाई की दुकान पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी, उसी को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। आरोपी ने सचिन को कहा कि अब तेरी खोपड़ी खुलेगी तो तुझे सब याद आ जाएगा। इसके बाद उसने हवाई फायर किए और सचिन काउंटर के नीचे घुस गया। चार फायर दीवारों में जा लगे। पांचवे फायर में तो आरोपी ने सचिन की तरफ पिस्टल तान दी। काउंटर के नीचे घुस गया था सचिन कुलदीप राणा ने बताया कि सचिन काउंटर के नीचे से निकल गया और चौक पर जाकर किसी व्यक्ति का फोन लेकर घर पर कॉल किया। जिसके बाद हम भी मौके पर पहुंच गए। उस वक्त दो-तीन लड़को ने आरोपी को पकड़ा हुआ था। आरोपी के साथ गांव का भोला नाम का व्यक्ति भी था, वो तीन राउंड उठाकर और सचिन फोन उठाकर मौके से भाग गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक राउंड पुलिस ने बरामद कर लिया है। परिजनों ने बताया कि किसी तरह की कोई रंजिश नहीं है। जिस लड़के ने फायरिंग की है, उस पर पहले भी दो-तीन केस चले हुए है। बड़ागांव का एक मर्डर केस भी चला हुआ है। ये लोग सिर्फ हवा बना रहे थे। पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच कर रहे है।