नकली शराब फैक्ट्री का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार:नवादा में हुई थी 3500 से ज्यादा खाली बोतलें और लेबल
नवादा उत्पाद विभाग ने नकली विदेशी शराब फैक्ट्री के मुख्य संचालक बिपिन कुमार गुप्ता को पटना के लड्डू अखाड़ा नयागांव से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला 1 जनवरी 2025 का है। रजौली चेकपोस्ट पर एक बस (WB47 1537) से नकली विदेशी शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। इसमें 3,539 खाली बोतलें थीं। साथ ही 611 शीट ब्रांड लेबल, 50 शीट क्यूआर कोड और 3,008 बोतल के ढक्कन मिले। बिपिन ने पूछताछ में बताया कि वह यह धंधा चार लोगों के साथ चला रहा था। इनमें बस के पटना बुकिंग एजेंट संज्जर खान शामिल है। अन्य आरोपी हैं - चालक मोहसिन खान और कोलकाता का मैटेरियल सप्लायर दाउद भाई। संज्जर खान को 4 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया था। मद्य निषेध निरीक्षक रुपेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम में सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार और संजय कुमार भी शामिल थे। बिपिन के खिलाफ पटना में भी कई मामले दर्ज हैं।
