शिक्षक दिवस समारोह – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल

शिक्षक दिवस समारोह – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल

Sep 13, 2025 - 20:43
 0
शिक्षक दिवस समारोह – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल

शिक्षक दिवस समारोह – आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल

रुद्रपुर। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन विंग कमांडर एच.के. राय, श्रीमती मधु राय, डायरेक्टर श्री मोहित राय, एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती निधि राय , प्राचार्या आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल भुरारानी शाखा श्रीमती भावना भनोट, प्राचार्या आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल डिबडिबा शाखा श्रीमती ममता बिष्ट तथा श्रीमती रेखा कर्नाटक मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

समारोह का शुभारंभ भुरारानी शाखा की प्राचार्या श्रीमती भावना भनोट द्वारा प्रबंधन एवं शिक्षकों के स्वागत से हुआ। 

इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10 एवं 12) में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे समारोह में चार चांद लग गए।

कार्यक्रम के अंत में डिबडिबा शाखा की प्राचार्या श्रीमती ममता बिष्ट ने प्रबंधन को उनके अमूल्य समय के लिए आभार प्रकट किया।

दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यालय की भुरारानी शाखा की प्राचार्या श्रीमती भावना भनोट को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों के लिए भोज का आयोजन किया गया तथा उन्हें स्मृति-चिह्न और सम्मान-उपहार प्रदान किए गए।