कोटपूतली में 17 सितंबर से सेवा पर्व पखवाड़े का शिविर:कलेक्टर का अधिकारियों को निर्देश- कैंप में आने वाले लोगों को न हो कोई समस्या

कोटपूतली में जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने सेवा पर्व पखवाड़े के तहत लगने वाले शिविरों की तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर में आने वाले लोगों को तत्काल राहत दी जाए। शाम 6 बजे तक लगेंगे शिविर जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविर सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलेंगे। अगर शाम 6 बजे तक कुछ काम अधूरे रह गया हो तो उन्हें पूरा करने के बाद ही शिविर समाप्त किया जाए। शिविर प्रभारी ये सुनिश्चित करें कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहें। शिविरों में सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन और स्वीकृति, स्वास्थ्य जांच, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण, बिजली की व्यवस्था में सुधार, स्वच्छता और वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जाएंगे। कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसीईओ सुशीला मीणा, डीएसओ शशि शेखर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Sep 15, 2025 - 19:27
 0
कोटपूतली में 17 सितंबर से सेवा पर्व पखवाड़े का शिविर:कलेक्टर का अधिकारियों को निर्देश- कैंप में आने वाले लोगों को न हो कोई समस्या
कोटपूतली में जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने सेवा पर्व पखवाड़े के तहत लगने वाले शिविरों की तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर में आने वाले लोगों को तत्काल राहत दी जाए। शाम 6 बजे तक लगेंगे शिविर जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविर सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलेंगे। अगर शाम 6 बजे तक कुछ काम अधूरे रह गया हो तो उन्हें पूरा करने के बाद ही शिविर समाप्त किया जाए। शिविर प्रभारी ये सुनिश्चित करें कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहें। शिविरों में सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन और स्वीकृति, स्वास्थ्य जांच, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण, बिजली की व्यवस्था में सुधार, स्वच्छता और वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जाएंगे। कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, एसीईओ सुशीला मीणा, डीएसओ शशि शेखर शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।