सवाई माधोपुर के बौंली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन:व्यापारियों ने अभद्रता का आरोप लगाया, बस स्टैंड चौराहे पर जाम; समझाइश के बाद माने
बौंली उपखंड मुख्यालय पर रविवार को व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक यह जाम से सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस पर अभद्रता का आरोप, नाराज व्यापारी व्यापारी बनवारी लाल माली ने बताया कि शनिवार शाम 6:00 बजे के लगभग बौंली थाना अधिकारी राधा रमन गुप्ता पुलिस गाड़ी में निवाई रोड से पुलिस थाने की ओर आ रहे थे। इस दौरान नगर पालिका के पास आवारा गायों के रोड पर इकट्ठा होने और दूसरी तरफ बाइक खड़े होने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन ऐसे में जाम के चलते पुलिस कॉन्स्टेबल ने बाइक हटाने के दौरान अन्य बाइक भी नाले में गिरा दी गई और व्यापारियों से अभद्रता की। पुलिस की ओर से अभद्रता को लेकर व्यापारी बौंली थाने में पहुंचे। जहां पर पुलिस ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे व्यापारियों में असंतोष बढ़ गया और रविवार को व्यापारियों ने सुबह बैठक कर बाजार बंद करवाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी व्यापारी नगर पालिका तिराहे से विरोध प्रदर्शन करते हुए सदर बाजार पहुंचे। जहां पर व्यापारियों ने दुकान बंद मुख्य बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर रोड जाम कर दिया। जिससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया। मामले को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझाया। पुलिस ने व्यापारियों से उच्चाधिकारी से वार्ता के लिए थाने में पहुंचने की अपील की। जिसके बाद बाद व्यापारी इकट्ठा होकर बौंली थाने पहुंचे। समझाइश के बाद माने जहां ASP नीलकमल मीणा व DSP प्रेम बहादुर ने व्यापारियों से समझाया और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होने का आश्वासन दिया, तब जाकर व्यापारियों ने जाम खुलवाया। पुलिस का कहना है कि कल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस व्यस्त थी। इसी कारण रोड जाम होने की वजह से पुलिस को बाइक हटानी पड़ी, लेकिन नाला करीब होने की वजह से हटाते समय बाइक नाले में गिर गई। बहरहाल, मामले को लेकर पुलिस मामला शांत करवा कर बाजार खुलवा दिया गया।
