कुरुक्षेत्र में 13 दिन से हत्यारों का नहीं सुराग:दुकान में घुसकर मारी थी गोली, रंजिश में मर्डर, मुंह ढककर आए थे बदमाश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सिरसला रोड पर गांव रतन डेरा एरिया में गोली मारकर दुकानदार की हत्या करने वाले शूटर्स का सुराग नहीं लगा पाया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, जिसमें 2 शूटर्स दुकान में घुसते और वारदात को अंजाम देकर भागते दिख रहे हैं। घटना को 13 दिन बीत चुके हैं। उधर, दुकानदार रामबीर शर्मा के बेटे ने हथीरा गांव के जयकुमार पर उसके पिता को गोली मरवाने की बात कही। आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने जयकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पिस्टल साफ करते हुए दुकान में घुसे नेताजी कॉलोनी के वीरेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी ने बताया कि 15 नवंबर की शाम करीब पौने 7 बजे वह अपने पिता रामबीर शर्मा के साथ दुकान पर था। उनके पिता रामबीर ग्राहकों को संभाल रहे थे। करीब 8 बजे एक बाइक पर सवार 3 युवक दुकान के पास रुके। उनमें से 2 युवक बाइक से उतरे, जबकि तीसरा बाइक पर ही बैठा रहा। दोनों युवक पिस्टल साफ करते हुए दुकान में घुस गए। फेस पर मास्क लगाकर आए थे वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनमें से एक ने सिर पर पीली और दूसरे ने व्हाइट टोपी और फेस पर काले मास्क लगा रहे थे। उनके आते ही उसने पूछा ही था कि क्या लेना है, तभी एक युवक ने पिस्तौल निकाली और पिता पर गोली चला दी। गोली लगते ही उसके पिता के पेट से खून बहने लगा। इसके बाद हमलावर अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर फरार हो गए। घायल को PGI किया रेफर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उसने अपने पिता को अपनी गाड़ी से तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसके पिता रामबीर शर्मा को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। यहां PGI में 17 नवंबर की रात को उसके पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जयकुमार के महिला से संबंध वीरेंद्र ने बताया कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। पुलिस ने पिता के लिए बयान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। जल्द पकड़े जाएंगे शूटर्स- सीआईए-2 इंचार्ज सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीमें शूटर्स के पीछे हैं। जल्द ही शूटर्स को पकड़ लिया जाएगा। जयकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

Nov 28, 2025 - 13:28
 0
कुरुक्षेत्र में 13 दिन से हत्यारों का नहीं सुराग:दुकान में घुसकर मारी थी गोली, रंजिश में मर्डर, मुंह ढककर आए थे बदमाश
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सिरसला रोड पर गांव रतन डेरा एरिया में गोली मारकर दुकानदार की हत्या करने वाले शूटर्स का सुराग नहीं लगा पाया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, जिसमें 2 शूटर्स दुकान में घुसते और वारदात को अंजाम देकर भागते दिख रहे हैं। घटना को 13 दिन बीत चुके हैं। उधर, दुकानदार रामबीर शर्मा के बेटे ने हथीरा गांव के जयकुमार पर उसके पिता को गोली मरवाने की बात कही। आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने जयकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पिस्टल साफ करते हुए दुकान में घुसे नेताजी कॉलोनी के वीरेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी ने बताया कि 15 नवंबर की शाम करीब पौने 7 बजे वह अपने पिता रामबीर शर्मा के साथ दुकान पर था। उनके पिता रामबीर ग्राहकों को संभाल रहे थे। करीब 8 बजे एक बाइक पर सवार 3 युवक दुकान के पास रुके। उनमें से 2 युवक बाइक से उतरे, जबकि तीसरा बाइक पर ही बैठा रहा। दोनों युवक पिस्टल साफ करते हुए दुकान में घुस गए। फेस पर मास्क लगाकर आए थे वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनमें से एक ने सिर पर पीली और दूसरे ने व्हाइट टोपी और फेस पर काले मास्क लगा रहे थे। उनके आते ही उसने पूछा ही था कि क्या लेना है, तभी एक युवक ने पिस्तौल निकाली और पिता पर गोली चला दी। गोली लगते ही उसके पिता के पेट से खून बहने लगा। इसके बाद हमलावर अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर फरार हो गए। घायल को PGI किया रेफर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उसने अपने पिता को अपनी गाड़ी से तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसके पिता रामबीर शर्मा को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। यहां PGI में 17 नवंबर की रात को उसके पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जयकुमार के महिला से संबंध वीरेंद्र ने बताया कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। पुलिस ने पिता के लिए बयान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। जल्द पकड़े जाएंगे शूटर्स- सीआईए-2 इंचार्ज सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीमें शूटर्स के पीछे हैं। जल्द ही शूटर्स को पकड़ लिया जाएगा। जयकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।