कुरकुरे पैकेट के नीचे छिपा था 800 लीटर नशीला सिरप:मधेपुरा में पिकअप गाड़ी को पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार
मधेपुरा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 800 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर पिकअप गाड़ी में कुरकुरे पैकेट के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे थे। यह कार्रवाई 27-28 जून की मध्यरात्रि मधेपुरा बिजली ऑफिस के पास की गई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई, पिकअप बरामद शनिवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप से भारी मात्रा में नशीली दवा सिंहेश्वर की ओर भेजी जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कॉलेज चौक के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। 800 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त इसी दौरान एक उजली बोलेरो तेजी से सिंहेश्वर की ओर भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर बिजली ऑफिस के पास उसे घेर लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो कुरकुरे पैकेट के नीचे छिपाकर रखे 8000 पीस (100 एमएल वाली बोतल) विस्कोडिन कफ सिरप बरामद हुए। दो तस्करों के खिलाफ पहले से केस दर्ज गाड़ी से पटना के महुली वार्ड 5 निवासी चालक श्यामरूप कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र के सखौरी निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ मास्टर और गम्हरिया के कोड़िहार निवासी बिट्टू कुमार को एक नेक्सॉन कार के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, ब्रजेश कुमार पर नवादा के बौंका थाना और मधेपुरा के मुरलीगंज थाना में केस दर्ज हैं, जबकि बिट्टू कुमार पर सीतामढ़ी के डुमरा थाना में मामला दर्ज है।
