कासगंज में मेला मार्गशीर्ष की तैयारियां शुरू:28 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा आयोजन, डीएम ने की समीक्षा बैठक

कासगंज के सोरों सूकर क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेला मार्गशीर्ष 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि सोरों नगर क्षेत्र में मेला मार्गशीर्ष का आयोजन 28 नवंबर से 23 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने मेले को एकरूपता और भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग, प्रकाश, सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल और अग्निशमन जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था पर जोर दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका सोरों द्वारा मेले की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएं। उन्होंने विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए पोल और तारों की निगरानी करने के निर्देश दिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बेड आरक्षित रखने और जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने मेले में दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से लगवाने और प्रत्येक दुकानदार के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार और स्थानवार रोस्टर के अनुसार कर्मियों को तैनात करने तथा जगह-जगह डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए गए, ताकि सफाईकर्मी आसानी से उपलब्ध हों। नागा साधुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका को पहले से ही जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ और एआरएम रोडवेज को मेला अवधि में रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और रूट निर्धारित करने तथा श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने पर बल दिया गया। मेला मार्गशीर्ष के दौरान 1 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी और 4 दिसंबर को पूर्णिमा पर विशेष स्नान होगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और अन्य विभागों के प्रदर्शनी स्टॉल भी लगवाए जाएंगे।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
कासगंज में मेला मार्गशीर्ष की तैयारियां शुरू:28 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा आयोजन, डीएम ने की समीक्षा बैठक
कासगंज के सोरों सूकर क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेला मार्गशीर्ष 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि सोरों नगर क्षेत्र में मेला मार्गशीर्ष का आयोजन 28 नवंबर से 23 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने मेले को एकरूपता और भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग, प्रकाश, सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल और अग्निशमन जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था पर जोर दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका सोरों द्वारा मेले की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएं। उन्होंने विशेष रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए पोल और तारों की निगरानी करने के निर्देश दिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बेड आरक्षित रखने और जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने मेले में दुकानों को सुव्यवस्थित तरीके से लगवाने और प्रत्येक दुकानदार के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार और स्थानवार रोस्टर के अनुसार कर्मियों को तैनात करने तथा जगह-जगह डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए गए, ताकि सफाईकर्मी आसानी से उपलब्ध हों। नागा साधुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका को पहले से ही जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ और एआरएम रोडवेज को मेला अवधि में रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और रूट निर्धारित करने तथा श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने पर बल दिया गया। मेला मार्गशीर्ष के दौरान 1 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी और 4 दिसंबर को पूर्णिमा पर विशेष स्नान होगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और अन्य विभागों के प्रदर्शनी स्टॉल भी लगवाए जाएंगे।