उन्नाव में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत:कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, चालक फरार
उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय बहादुर के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय मनोहर लाल के पुत्र थे। मरहलां चौराहे के पास हुए इस हादसे में विजय बहादुर आजाद मार्ग के पास एक दुकान से सामान लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाले लगातार हादसों पर चिंता जताई है। उन्होंने पुलिस से ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है।
