LIVE: बिहार के चुनावी रण में आज मोदी vs राहुल गांधी
Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार के चुनावी रण में आज पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैलियों से सियासी पारा गरमाएगा। पीएम मोदी मुजफ्फरपुर और छपरा में गरजेंगे तो राहुल गांधी नालंदा और शेखपुरा में हुंकार ...
Latest News Today Live Updates in Hindi : बिहार के चुनावी रण में आज पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की रैलियों से सियासी पारा गरमाएगा। पीएम मोदी मुजफ्फरपुर और छपरा में गरजेंगे तो राहुल गांधी नालंदा और शेखपुरा में हुंकार भरेंगे। पल पल की जानकारी...
CPCB के अनुसार, , आनंद विहार में AQI 409 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI 319 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
-बिहार में एनडीए और महागठबंधन ने झोंकी ताकत।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियां करेंगे।
-अमित शाह लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में रैलियों को संबोधित करेंगे।
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बेगूसराय और नालंदा में 2 रैलियां करेंगे।
-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की भी बिहार में आज 2 चुनावी रैलियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के बुसान में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 6 साल बाद मुलाकात हुई। ट्रंप ने जिनपिंग को कुशल वार्ताकार बताया। जिनपिंग ने गाजा युद्ध खत्म कराने में ट्रंप की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने एक विवादित बयान देते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को आतंकी मानने से ही इनकार कर दिया। ममता ने दावा किया कि बम ब्लास्ट जैसी किसी भी घटना में दाऊद का नाम कभी नहीं आया है। मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतों ने एक साजिश के तहत उसे बदनाम किया है। ALSO READ: ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, दाऊद इब्राहिम आतंकी नहीं#Trump shakes hands with 'VERY TOUGH' #Xi to start HISTORIC TALKS pic.twitter.com/1YEMEdF1Nh — Commentary: Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) October 30, 2025



