सिरसा हेल्थ विभाग के एंबुलेंस ड्राइवर की एक्सीडेंट में मौत:28 को हड़ताल में हुए शामिल, रात्रि घर जाते समय गाय से टकराया बाइक
सिरसा के सिविल अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर की एक्सीडेंट में मौत हो गई। रात्रि को वह बाइक लेकर ड्यूटी से घर आ रहे थे। रास्ते में बेसहारा गाय से उनका बाइक टकराया गया। इस दौरान एंबुलेंस ड्राइवर को सिर व अन्य जगह पर गंभीर चोटें आई। उनके सिर का ऑपरेशन भी हुआ था। शुक्रवार रात्रि को अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय लखविंद्र सिंह नाईवाला गांव के रहने वाले थे। वह स्वास्थ्य विभाग में बतौर एंबुलेंस ड्राइवर कार्यरत था। उनकी ड्यूटी सिविल अस्पताल सहित कई जगह रही। इस समय उनकी पोस्टिंग चौटाला गांव में थी। 28 अगस्त को सिविल अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर व अन्य कर्मियों की हड़ताल चल रही थी। उसी में वह शामिल होने के लिए चौटाला से आए थे और धरने पर बैठे। परिजनों के अनुसार, रात करीब 2 दो बजे लखविंद्र धरने से उठने के बाद बाइक लेकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में अभोली गांव में बेसहारा गाय रोड पर बैठी थी, जिससे उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में उनको काफी चोटें आई और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। उनको शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सूचना पर रानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। ड्राइवर लखविन्द्र दो बच्चों का पिता था परिजनों के अनुसार, लखविंद्र के दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ा बेटा करीब 13 वर्ष का है। वह दो भाई है। वह ड्यूटी के साथ-साथ कर्मचारियों के हितों के संघर्ष में साथ रहता था। इस हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस ड्राइवर व अन्य कर्मियों में शौक का माहौल है। पोस्टमार्टम के दौरान कर्मचारी परिवार के पास शौक जताने पहुंचे।
