फतेहाबाद में बारिश के दौरान फील्ड में रहेंगे अधिकारी:सड़कों पर जलभराव, घरों में घुसा पानी; बिना अनुमति स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश

फतेहाबाद जिले में लगातार हो रही बारिश से भूना शहर और इस खंड के गांवों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। भूना के निचले इलाकों में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। डीसी मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में मौजूद रहें और कोई भी अधिकारी बिना अनुमति स्टेशन न छोड़े। डीसी ने पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभाग को विशेष निगरानी रखने और जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए समयबद्ध पानी निकासी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। डीएमसी और एसडीएम ने किया भूना का दौरा डीसी के निर्देश मिलने के बाद जिला नगर आयुक्त (DMC) संजय बिश्नोई और एसडीएम राजेश कुमार ने भूना शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने भारी बरसात को देखते हुए नेहरू पार्क, सांचला रोड, हिसार रोड, एसटीपी प्वाइंट, उकलाना रोड और मेन बाजार का जायजा लिया। डीएमसी ने मौके पर आमजन से भी चर्चा की। रतिया व टोहाना के एसडीएम ने भी लिया जायजा वहीं, रतिया के एसडीएम सुरेश कुमार और टोहाना के एसडीएम आकाश शर्मा ने भी अपने-अपने एरिया में फील्ड में उतर कर बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से जल्द पानी निकासी के इंतजाम करने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए। यहां देखिए फोटो...

Aug 31, 2025 - 12:49
 0
फतेहाबाद में बारिश के दौरान फील्ड में रहेंगे अधिकारी:सड़कों पर जलभराव, घरों में घुसा पानी; बिना अनुमति स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश
फतेहाबाद जिले में लगातार हो रही बारिश से भूना शहर और इस खंड के गांवों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। भूना के निचले इलाकों में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। डीसी मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में मौजूद रहें और कोई भी अधिकारी बिना अनुमति स्टेशन न छोड़े। डीसी ने पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग, पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभाग को विशेष निगरानी रखने और जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए समयबद्ध पानी निकासी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। डीएमसी और एसडीएम ने किया भूना का दौरा डीसी के निर्देश मिलने के बाद जिला नगर आयुक्त (DMC) संजय बिश्नोई और एसडीएम राजेश कुमार ने भूना शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने भारी बरसात को देखते हुए नेहरू पार्क, सांचला रोड, हिसार रोड, एसटीपी प्वाइंट, उकलाना रोड और मेन बाजार का जायजा लिया। डीएमसी ने मौके पर आमजन से भी चर्चा की। रतिया व टोहाना के एसडीएम ने भी लिया जायजा वहीं, रतिया के एसडीएम सुरेश कुमार और टोहाना के एसडीएम आकाश शर्मा ने भी अपने-अपने एरिया में फील्ड में उतर कर बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से जल्द पानी निकासी के इंतजाम करने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए। यहां देखिए फोटो...