सीकर के रास्ते वाली ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव:जयपुर जंक्शन की बजाय ढेहर का बालाजी स्टेशन से संचालित होगी, 1 महीने तक रहेगा बदलाव
जयपुर रेलवे स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य जारी है। यहां एयर कॉनकोर्स के फेज 1 और 2 का काम जारी है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट और स्टेशन में बदलाव किया है। इनमें सीकर के रास्ते चलने वाली चार ट्रेन शामिल है। जिनकी स्टार्टिंग और एंडिंग अब जयपुर जंक्शन की बजाय ढेहर का बालाजी से होगी। इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है।
