गुरुग्राम में गौभक्त सम्मान समारोह शामिल हए दीपेंद्र हुड्डा:गौशाला को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की, बोले-गौमाता की सेवा करना परम धर्म

मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुग्राम के फर्रुखनगर की गौशाला में आयोजित गौभक्त सम्मान समारोह एवं 118वें वार्षिक उत्सव में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गौशाला के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। गौशाला प्रबंधन और गौभक्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद हुड्डा ने बताया कि यह राशि दो माह बाद प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुने जाने वाले सांसद की पहली ग्रांट प्राप्त होते ही गौशाला को प्रदान कर दी जाएगी। इस धनराशि का उपयोग गौमाता के चारे, दवा, रखरखाव और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर किया जाएगा। हुड्डा बोले- युवा वर्ग गौशालाओं के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं अपने संबोधन में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सनातन संस्कृति में गौमाता की सेवा को परम धर्म माना गया है। उन्होंने युवा वर्ग से गौशालाओं के संरक्षण, संचालन और विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को जीवित रख सकें। कार्यक्रम में बादली से कांग्रेस विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने भी गौशाला के लिए सहयोग की घोषणा की। उन्होंने हर वर्ष दिए जाने वाले एक लाख रुपए के अतिरिक्त कुल 3 लाख 51 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने का वादा किया। वहीं भाई धर्मेंद्र मांकडौला ने अपनी टीम की ओर से 5 लाख रुपए की दान राशि देने की घोषणा की। मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे गौभक्तों ने भी गौमाता की सेवा के लिए लाखों रुपए की नकद राशि दान की। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि प्राचीन काल से ही सनातनी समाज गौमाता की पूजा करता आया है और इस परंपरा को निरंतर बनाए रखना सभी का दायित्व है। गौशाला के वार्षिक उत्सव में गौभक्त सम्मान समारोह के साथ रागिनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें रागिनी प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। रागिनी गायकों ने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय रागनियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Jan 14, 2026 - 21:34
 0
गुरुग्राम में गौभक्त सम्मान समारोह शामिल हए दीपेंद्र हुड्डा:गौशाला को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की, बोले-गौमाता की सेवा करना परम धर्म
मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुग्राम के फर्रुखनगर की गौशाला में आयोजित गौभक्त सम्मान समारोह एवं 118वें वार्षिक उत्सव में रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गौशाला के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। गौशाला प्रबंधन और गौभक्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद हुड्डा ने बताया कि यह राशि दो माह बाद प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुने जाने वाले सांसद की पहली ग्रांट प्राप्त होते ही गौशाला को प्रदान कर दी जाएगी। इस धनराशि का उपयोग गौमाता के चारे, दवा, रखरखाव और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर किया जाएगा। हुड्डा बोले- युवा वर्ग गौशालाओं के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं अपने संबोधन में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सनातन संस्कृति में गौमाता की सेवा को परम धर्म माना गया है। उन्होंने युवा वर्ग से गौशालाओं के संरक्षण, संचालन और विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को जीवित रख सकें। कार्यक्रम में बादली से कांग्रेस विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने भी गौशाला के लिए सहयोग की घोषणा की। उन्होंने हर वर्ष दिए जाने वाले एक लाख रुपए के अतिरिक्त कुल 3 लाख 51 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने का वादा किया। वहीं भाई धर्मेंद्र मांकडौला ने अपनी टीम की ओर से 5 लाख रुपए की दान राशि देने की घोषणा की। मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे गौभक्तों ने भी गौमाता की सेवा के लिए लाखों रुपए की नकद राशि दान की। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि प्राचीन काल से ही सनातनी समाज गौमाता की पूजा करता आया है और इस परंपरा को निरंतर बनाए रखना सभी का दायित्व है। गौशाला के वार्षिक उत्सव में गौभक्त सम्मान समारोह के साथ रागिनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें रागिनी प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। रागिनी गायकों ने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय रागनियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।