सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की सभी मात्रशक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों और सम्मानित जन को रक्षासूत्र बांघकर मनाया रक्षाबंधन

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की सभी मात्रशक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों और सम्मानित जन को रक्षासूत्र बांघकर मनाया रक्षाबंधन

Aug 15, 2025 - 14:57
 0
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की सभी मात्रशक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों और सम्मानित जन को रक्षासूत्र बांघकर मनाया रक्षाबंधन

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की सभी मात्रशक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों और सम्मानित जन को रक्षासूत्र बांघकर मनाया रक्षाबंधन

उत्तराखंड, हल्द्वानी9/8/2025

डा.रेनू शरण के नेतृत्व में सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की सभी मात्रशक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों और सम्मानित जन को रक्षासूत्र बांघकर मनाया रक्षाबंधन।

डा.रेनूशरण ने कहा यह दिन "रक्षाबंधन पर्व " भाई बहन के स्नेह और अटूट विश्वास का प्रतीक है तथा इस पावन अवसर पर सभी बहनों को रक्षा सूत्र और मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ट्रस्ट के सम्मानित जन को बधाई एंव शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अहदाबाद की विध्याबेन दलीप भाई तौरानी, जिलाध्यक्ष मोनिका भारती, कमला गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मुलचन्द्र यादव,राजू विष्ट, प्रेम मोर्या, रितु अग्रवाल, प्रभा उप्रेती सहित शहर के तमाम जन मौजूद रहे।तथा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के विषय में रूपरेखा तैयार की।ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है संस्था के सभी पदाधिकारियों को डा.रेनूशरण ने दिशानिर्देश जारी किए।