महापौर विकास शर्मा ने एलायंस कॉलोनी में किया सड़क का शिलान्यास

महापौर विकास शर्मा ने एलायंस कॉलोनी में किया सड़क का शिलान्यास

Sep 28, 2025 - 15:54
 0
महापौर विकास शर्मा ने एलायंस कॉलोनी में किया सड़क का शिलान्यास

महापौर विकास शर्मा ने एलायंस कॉलोनी में किया सड़क का शिलान्यास

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने वार्ड नंबर 31 स्थित एलायंस कॉलोनी में सी और डी ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़क एवं पार्क के चारों ओर इंडिरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर ने विधिवत नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत की। कॉलोनीवासियों ने महापौर का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मात्र सात माह के कार्यकाल में शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से शहर में कई बड़े प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल हाईवे पर लंबे समय से लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है, जबकि काशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण का काम त्यौहारों के बाद शुरू होगा।

महापौर ने आगे बताया कि त्योहारी सीजन से पहले यातायात सुधार के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे व्यापारियों और आम जनता को सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में इंदौर की तर्ज पर आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू करने की योजना पर तेजी से कार्य हो रहा है, जिससे शहर में ट्रैफिक नियंत्रण और निगरानी बेहतर होगी।

महापौर ने नगर निगम की कार्यप्रणाली को अधिक सुगम और जनोन्मुखी बनाने के लिए जोनल कार्यालय खोलने की योजना का भी उल्लेख किया। फिलहाल दो जोनल कार्यालय कार्यरत हैं और दो अन्य शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे, जिससे लोग छोटी शिकायतों या कार्यों के लिए मुख्यालय के चक्कर नहीं काटेंगे। विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम की हर योजना और हर कदम जनहित को समर्पित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रूद्रपुर को एक मॉडल सिटी बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर राकेश नागपाल, राजकुमार चौधरी, राजेश बलदेव मुंजाल, जोगिंदर सिंह, मनु खुराना, गुरदीप सिंह, शक्ति बठला, चरण दास बठला, डॉक्टर ए के श्रीवास्तव, एसके अरोरा, परमजीत सिंह, सतीश खुग्गर, अजय अग्रवाल, महेंद्र गोयल, सार्थक गोयल, रमेश ढींगरा, गुरमीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।