शिवहर में बांध अतिक्रमण मुक्त अभियान:प्रशासन ने जेसीबी से खाली कराया, अंचलाधिकारी रही मौजूद
शिवहर के पुरनहिया में कटैया बांध से लेकर खैरा पहाड़ी बांध तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान बागमती बांध के समीप ग्रामीणों द्वारा बनाए गए लगभग 100 फूस के घरों को हटाया गया। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी और मजिस्ट्रेट सह पंचायती राज पदाधिकारी रोमन कुमार की देखरेख में यह अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने बागमती बांध के नीचे और ऊपर 14 से 28 किलोमीटर तक के क्षेत्र में मवेशी और भूसा रखने के लिए घर बनाकर भूमि पर अधिग्रहण कर लिया था। प्रशासन ने पहले ग्रामीणों को नोटिस जारी किया था। जब उन्होंने अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया, तब विभाग ने कार्रवाई की। बागमती के जेई और एसडीओ ने बताया कि बांध के नीचे भूस्खलन और चूहों के बिल बन सकते हैं। इससे बांध की मजबूती प्रभावित हो सकती है। बरसात के मौसम में बांध को मजबूत रखने के लिए इस अतिक्रमण को हटाना जरूरी था। विभाग ने जेसीबी मशीन का उपयोग करके अतिक्रमित घरों को हटाया। स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
