शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रें में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम है

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रें में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम है

Oct 2, 2025 - 10:17
 0
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रें में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम है

*रुद्रपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रें में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की धूम है। इसी क्रम में ग्राम विजयनगर काली नगर एवं जगदीशपुर में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।* मां दुर्गा की आरती कर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर दोनों आयोजनों में उपस्थित श्रद्धालुओं और समिति पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक का भव्य स्वागत किया। आयोजकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री ठुकराल ने कहा शक्ति की उपासना का यह पर्व हम सभी के जीवन में आस्था, आत्मबल और एकता का संदेश लेकर आता है। दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का ही प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का उत्सव भी है। उन्होंने आगे कहा आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने भीतर की बुराइयों का नाश कर, सच्चाई, सेवा और समर्पण के मार्ग पर आगे बढ़ें। जिस प्रकार मां दुर्गा ने राक्षसों का संहार कर धर्म की रक्षा की, उसी प्रकार हम सभी को समाज में फैली नकारात्मकता, भेदभाव और असहिष्णुता को दूर करने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के माध्यम से जिस भव्यता और श्रद्धा का वातावरण यहां निर्मित हुआ है, वह प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं। विजयनगर काली नगर में आयोजित महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीणजन और समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीनाथ विश्वास, समाजसेवी संजय ठुकराल, केरू मंडल, रामकुमार गुप्ता, बंटी मक्कड़, गगन ग्रोवर, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष मृदुल हालदार, सत्यम साहा, रंजन सरकार, अशोक विश्वास, अरुण, विश्वजीत ढाली, प्रकाश दफादार, महेंद्र सरकार, नितिन मंडल, कमलेश मंडल, बाबू मंडल, दिलीप विश्वास, निमाई बधाई, सुबोध मंडल, संजय सिकदर, राजकुमार बधाई, राजकुमार विश्वास, नरेंद्र सरकार, दलीप हालदार, दीपांकर मिस्त्री, नारायण चंद्र साहा और गोविंद दफादार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जगदीशपुर में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में भी उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देऽने को मिला। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिनाथ विश्वास, जिला पंचायत सदस्यपति तेज सिंह, सुभाष व्यापारी, समाजसेवी संजय ठुकराल, समरचंद सरकार, शंकर मंडल, मुकुंद अधिकारी, सुभाष भगत, मंगल ढाली, अमित कुमार, मुकेश मिस्त्री, अमित मंडल, तपन साना, श्यामल मंडल, भास्कर मंडल, निमाई मंडल, सरजीत ढाली, मनजीत ढाली, सुशील भगत, उत्तम कुमार, प्रदीप गोलदार, दीपांकर मलिक, विधान तरफदार, गौतम मंडल, तुषार राय, अविनाश, अविनाश सरकार, निताई मंडल एवं कन्हाई चंद्र सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रमों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। दोनों ही आयोजनों में भव्य पंडाल, प्रतिमा सज्जा एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।