शास्त्री नगर गड्ढा कालोनी में आयोजित श्रीमद भागत कथा में पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथा श्रवण किया और कथा वाचक 15 वर्षीय बाल व्यास कृष्णा शरण महाराज को सम्मानित
शास्त्री नगर गड्ढा कालोनी में आयोजित श्रीमद भागत कथा में पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथा श्रवण किया और कथा वाचक 15 वर्षीय बाल व्यास कृष्णा शरण महाराज को सम्मानित

*रूद्रपुर। शास्त्री नगर गड्ढा कालोनी में आयोजित श्रीमद भागत कथा में पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कथा श्रवण किया और कथा वाचक 15 वर्षीय बाल व्यास कृष्णा शरण महाराज को सम्मानित किया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा श्रीमद् भागवत कथा मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह हमारी सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और आत्मिक शुद्धि का जीवंत उदाहरण है। आज जब समाज में भागदौड़ और तनाव का माहौल है, ऐसे आयोजनों के माध्यम से शांति, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। श्रीकृष्ण का जीवन हमें यह सिखाता है कि धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना ही सच्ची भक्ति है। गीता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना महाभारत काल में था। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दें। कार्यक्रम में गौकर्ष जी महाराज, पंडित कपिल महाराज, वादन प्रेम, माया श्रीवास्तव, पार्षद महेन्द्री शर्मा, सोमपाल, रोशन लाल, छत्रपाल, महिपाल, शिव कुमार, पप्पू, मनोहर, धर्मवी, रीना प्रजापति, रचना, भावना, संजना संतोष आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।