राहुल बोले- शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता:वो क्रिकेट संभाल रहा; पीएम मोदी बोले- बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 65% वोटिंग हो चुकी है। अब 11 नवंबर को होने वाली दूसरे फेज की वोटिंग होगी। शुक्रवार को पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य नेता दूसरे फेज के प्रचार के लिए रैली करने पहुंचे हैं। भागलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'इस देश में आज कल बस 50-60 लोग सपना देख सकते हैं। अंबानी का बेटा, अडाणी का बेटा, अमित शाह का बेटा। अमित शाह के बेटे को बल्ला पकड़ना नहीं आता। एक रन नहीं ले सकता। उसने पूरी क्रिकेट टीम संभाल रखी है। हम चाहते हैं क्रिकेट को क्रिकेट टीम चलाए।' पूरी खबर पढ़ें... इधर, औरंगाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को 'कट्टा सरकार' नहीं चाहिए। बिहार को कुशासन वाली सरकार भी नहीं चाहिए। बिहार को भाजपा और NDA पर भरोसा है, क्योंकि NDA ने ही राज्य को जंगलराज से बचाया था। उन्होंने कहा कि आप (जनता) सोच सकते हैं कि ये जंगलराज वाले लोग सत्ता में वापसी के लिए इतने बेचैन क्यों हैं। ये जनता की सेवा नहीं करना चाहते। ये बंदूक की नोक पर जनता को लूटना चाहते हैं। यही जंगलराज की आहट है। बिहार चुनाव से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...



