राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा पूरा है। अगर आप एक स्कूल टीचर हैं सरकारी नौकरी पाने के लिए सपना देख रहे हैं, तो उम्मीदवार के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। राज्य ने टीचर की बंपर भर्तियां निकाली है। हालिए में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) जयपुर ने कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों की 7000 से अधिक वैकेंसी निकाल दी है।
आपको बता दें कि, रीट मेंस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in जारी हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन आज यानी 7 नवंबर से शुरु हो चुके हैं और इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी के बारे में बात करें तो, प्राइमरी स्कूल टीचर की भर्ती संस्कृत और जनरल डिपार्टमेंट के लिए निकली है। वहीं अपर प्राइमरी की वैकेंसी संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, सोशल साइंस, मैथ और साइंस विषय के लिए है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इच्छुक उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सामान्य के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, संस्कृत अध्यापक के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ वरिष्ठ उपाध्याय व पारंपरिक संस्कृत परीक्षा तथा प्रारंभिक शिक्षा ने दो साल का डिप्लोमा किया होना जरुरी है।
हाई प्राइमरी अध्यापक कक्षा 6 से 8वीं तक के संस्कृत अध्यापकों को शास्त्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) उत्तीर्ण किया जाना चाहिए। वहीं, सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, गणित-विज्ञान, हिंदी के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता ग्रेजुएशन और 2 साल का डिप्लोमा या बीएड/बीएलएड/बीएससी.एड/एमएड किया हो। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवदेन?
- सबसे पहले आपको rsmssb.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल पर पहले OTR की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी।
- अब आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- अब आप मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर दें।
- इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर स्कैन मांगे गए साइज के फोटो अपलोड करें।
- अब आप आवेदन फीस का भुगतान करें और इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और आखिरी में प्रिंट आउट निकालकर रख दें।