मुजफ्फरनगर से किशोारी को यमुनानगर लेकर पहुंचा युवक:शुक्रवार को अपहरण का मामला हुआ था दर्ज, UP से आई पुलिस
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर हरियाणा के यमुनानगर लाने वाला एक युवक रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हत्थे चढ़ गया। यह घटना यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर तब सामने आई जब जीआरपी की गश्ती टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए युवक और किशोरी को पकड़ा। जीआरपी ने पूछताछ के दौरान युवक की पहचान गौतम के रूप में की, जो मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के दद्देडू कला गांव का निवासी है। किशोरी ने भी अपनी पहचान बताई। संदेह होने पर जीआरपी ने किशोरी के परिवार से संपर्क किया, जिसके बाद पता चला कि 12 सितंबर को थाना चरथावल में किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश से पुलिस टीम पहुंची सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम, जिसका नेतृत्व जांच अधिकारी अरुण कुमार बंसल कर रहे थे, यमुनानगर पहुंची। जीआरपी ने किशोरी और आरोपी गौतम को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया, जो उन्हें अपने साथ ले गई।
