फरीदाबाद में युवक की इलाज के दौरान मौत:नोएडा में दूध की पिकअप ने मारी थी टक्कर, घर जाते समय हादसा

नोएडा में सड़क हादसे में घायल हुए फरीदाबाद जिले के गांव अरूआं चांदपुर के एक 30 साल के युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑफिस से घर जाते समय हादसा जानकारी के अनुसार गांव अरूआं चांदपुर के घनश्याम (30) नोएड़ा की एक कंपनी में कर्मचारी था। 27 सितंबर को वह बाइक पर घर से अपने ऑफिस जाने के लिए निकला था। नोएडा में नौरंगपुर के पास बने फ्लाईओवर पर सामने से आ रही एक दूध की पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव फ्लाईओवर से नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल गया। जिसके इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। जहां से उसके शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस को अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सड़क हादसे का मामला नोएडा पुलिस ने दर्ज किया हुआ है।

Oct 25, 2025 - 08:02
 0
फरीदाबाद में युवक की इलाज के दौरान मौत:नोएडा में दूध की पिकअप ने मारी थी टक्कर, घर जाते समय हादसा
नोएडा में सड़क हादसे में घायल हुए फरीदाबाद जिले के गांव अरूआं चांदपुर के एक 30 साल के युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऑफिस से घर जाते समय हादसा जानकारी के अनुसार गांव अरूआं चांदपुर के घनश्याम (30) नोएड़ा की एक कंपनी में कर्मचारी था। 27 सितंबर को वह बाइक पर घर से अपने ऑफिस जाने के लिए निकला था। नोएडा में नौरंगपुर के पास बने फ्लाईओवर पर सामने से आ रही एक दूध की पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव फ्लाईओवर से नीचे गिरने से वह गंभीर रूप से घायल गया। जिसके इलाज के लिए फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। जहां से उसके शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस को अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सड़क हादसे का मामला नोएडा पुलिस ने दर्ज किया हुआ है।