पेट्रोल पंपकर्मी का बीयर की बोतल से गला काटा Video:पुलिस ने इंदौर से दिल्ली के चार युवकों को गिरफ्तार किया
कोटा ग्रामीण के कनवास थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पेट्रोल पंप पर कार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट कर आरोपियों ने बीयर की बोतल फोड़कर उसके गले पर जानलेवा वार कर दिया। लड़ाई झगड़े का पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में बदमाश लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं वहीं एक बदमाश बियर की बोतल से कर्मचारी के हमला करता हुआ नजर आ रहा है। घायल कर्मी को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है। घायल के छोटे भाई छोटूलाल ने बताया कि दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार में सवार चार युवक पेट्रोल भरवाने आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद युवकों ने उसके भाई शंकर लाल (22) के साथ मारपीट शुरू कर दी और बीयर की बोतल से गले पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। पेट्रोल पंप मालिक नरेंद्र विजयवर्गीय ने बताया कि कार सवार युवक काफी देर तक अंदर बैठे रहे और पेट्रोल भरवाने को लेकर कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगे। विवाद बढ़ने पर आरोपी मैनेजर के ऑफिस तक घुस गए और मारपीट की। एक बदमाश ने शंकर लाल के बीयर की बोतल सिर पर फोड़कर गले पर वार किया, जिससे करीब 20 टांके आए हैं। भीड़ इकट्ठी होने पर आरोपी भागने लगे, जिनमें से एक को मौके पर पकड़ लिया गया। डीएसपी घनश्याम मीणा ने बताया कि घटना के बाद फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी दिल्ली निवासी हैं। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच जारी हैं।



