पति से झगड़े के बाद पत्नी ने किया सुसाइड:2015 में हुई थी शादी, घटना के बाद बड़ी बहन पीहर चली गई
अलवर के सदर थाना क्षेत्र के बुर्जा गांव में पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। घटना के बाद मृतक की बड़ी बहन पीहर चली गई। मृतक ज्योति की 2015 में गांव बुर्जा निवासी गुलाब कोली के साथ हुई थी, जिनके दो बच्चे हैं। उधार दिए पैसे नहीं मिलने पर हुआ था झगड़ा परिजनों से पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर गुलाब कोली और उसकी पत्नी ज्योति के बीच कहासुनी हो गई थी। गुलाब ने किसी परिचित को 15 हजार रुपए उधार दे रखे थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे। इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ। झगड़े के बाद गुलाब घर से बाहर चला गया और पीछे से ज्योति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन बोले- पहले भी कर चुकी थी प्रयास गुलाब के बड़े भाई खुशीराम की पत्नी सीमा, मृतक ज्योति की बड़ी बहन है, घटना के बाद वह भी पीहर में चली गई। परिजनों का कहना है कि ज्योति स्वभाव से गुस्सैल थी और इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जांच में लगी है।



