पीएम मोदी का महागठबंधन पर तीखा हमला: 'लाठबंधन' सिर्फ झगड़ा और संघर्ष जानता है, जनता का नहीं

बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राज्य के इतिहास में नया अध्याय लिखने वाला है। बता दें कि मोदी ने कहा कि इस नए अध्याय में युवाओं की भूमिका अहम होगी और वे ही तय करेंगे कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार फिर से सत्ता में आएगी।गौरतलब है कि मोदी ने राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ की राजनीति जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बुजुर्गों के माध्यम से युवाओं को इस दौरान हुई घटनाओं और नक्सली आतंक के प्रभाव के बारे में बताएं। मोदी ने कहा कि राजद की पिछली सरकार ने अपने स्वार्थ को राज्य के युवाओं की भलाई से ऊपर रखा और विकास पूरी तरह बाधित हुआ।मौजूद जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने महागठबंधन को ‘लाठबंधन’ बताते हुए कहा कि ये सिर्फ संघर्ष और झगड़े जानते हैं और इनके लिए जनता की भलाई से ज्यादा उनका व्यक्तिगत स्वार्थ महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए बिहार के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सरकार उनके साथ संवाद कर रही हैं। मोदी ने युवाओं से हर घर जाकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने का आह्वान भी किया।इसके अलावा मोदी ने छठ पूजा और भाई दूज के मौके पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सशक्तिकरण और युवाओं के भविष्य को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, साथ ही कहा कि बिहार में लोकतंत्र का भी भव्य त्योहार मनाया जा रहा हैं।

Oct 25, 2025 - 07:59
 0
पीएम मोदी का महागठबंधन पर तीखा हमला: 'लाठबंधन' सिर्फ झगड़ा और संघर्ष जानता है, जनता का नहीं
बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राज्य के इतिहास में नया अध्याय लिखने वाला है। बता दें कि मोदी ने कहा कि इस नए अध्याय में युवाओं की भूमिका अहम होगी और वे ही तय करेंगे कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार फिर से सत्ता में आएगी।

गौरतलब है कि मोदी ने राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ की राजनीति जनता कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बुजुर्गों के माध्यम से युवाओं को इस दौरान हुई घटनाओं और नक्सली आतंक के प्रभाव के बारे में बताएं। मोदी ने कहा कि राजद की पिछली सरकार ने अपने स्वार्थ को राज्य के युवाओं की भलाई से ऊपर रखा और विकास पूरी तरह बाधित हुआ।

मौजूद जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने महागठबंधन को ‘लाठबंधन’ बताते हुए कहा कि ये सिर्फ संघर्ष और झगड़े जानते हैं और इनके लिए जनता की भलाई से ज्यादा उनका व्यक्तिगत स्वार्थ महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए बिहार के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सरकार उनके साथ संवाद कर रही हैं। मोदी ने युवाओं से हर घर जाकर मतदाता जागरूकता बढ़ाने का आह्वान भी किया।

इसके अलावा मोदी ने छठ पूजा और भाई दूज के मौके पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सशक्तिकरण और युवाओं के भविष्य को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, साथ ही कहा कि बिहार में लोकतंत्र का भी भव्य त्योहार मनाया जा रहा हैं।