जिला कलेक्टर से मिल गौवंश की समस्याओं से कराया अवगत:समिति मेंबर बोले गौ वंश हादसे का शिकार हो रही, जिला कलक्टर संज्ञान ले
भीलवाड़ा में खुले नालों में गिरकर गोवंश की मौत, डंपिंग यार्ड में कचरा खाकर गोवंश की जान जाने ओर हाईवे पर रोड क्रॉस करने के दौरान हादसों में गाय ओर नंदी की जान जाने के मामले पर श्री राम गो सेवा समिति के मेंबर आज भीलवाड़ा जिला कलेक्टर से मिले और उन्हें इस मामले पर संज्ञान लेने का निवेदन किया। नाले की दीवार को ऊंची करवाई जाए श्री राम गौ सेवा समिति के राम लखन ने बताया कि आज हम जिला कलेक्टर से मिले हैं, हमने सर को बताया कि देवरिया बालाजी के पास में जो नाला है, उस नाले के यहां गंदगी है, उस गंदगी को खाने के लिए नंदी और गौ माता वहां आती है और लड़ाई झगड़ा करने के दौरान नाले में गिर जाती है।इस नाले की दीवार को 5 से 7 फीट ऊंची करवाई जाए जिससे नंदी या गाय नाले में ना गिरे। डिवाइडर पर बैरिकेड लगाए जाएं इसके साथ ही टंकी के बालाजी के यहां जो डिवाइडर बना है वहां बीच में पेड़ पौधे लगे हैं , वो पेड़ पौधों काफी बड़े हो चुके हैं ओर पूरे सड़कों पर आने लगे हैं। वहां जो पशु वितरण करते हैंवो भी एक तरफ से दूसरी ओर आने जाने लगे हैं इसके चलते हादसों की संभावना काफी बढ़ गई है। पूरे डिवाइडर पर लोहे के बैरिकेड लग जाए जिससे पशु रोड क्रॉस ना कर सके और हादसों में कमी आए। डंपिंग यार्ड में कचरा खाने पर संज्ञान ले कीरखेड़ा में जो डंपिंग यार्ड है वहां भी गौ माता कचरा खाने से मर रही है। हमने कलेक्टर सर से निवेदन किया है कि वो इस पर संज्ञान ने और उसे पर ध्यान दें, उन्होंने हमें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



