नूंह में CET के लिए बसों का रूट निर्धारित:अभ्यर्थियों के रुकने के इंतजाम, 9 कलस्टर बनाए; पलवल-फरीदाबाद व गुरुग्राम के लिए जाएंगी बसें

नूंह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों को ट्रांसपोर्ट,आवास सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए हैं। सभी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासन की है। जो परीक्षार्थी एक दिन पहले परीक्षा देने के लिए नूंह शहर में आना चाहते हैं, उनके लिए प्रशासन द्वारा दो स्थानों पर रुकने के इंतजाम किए गए हैं। सीईटी परीक्षा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बसों का रूट निर्धारित उपायुक्त ने बताया कि नूंह बस स्टैंड से पलवल जाने वाली बसें वाया सालाहेड़ी, सलंबा, बाजड़का, छछेड़ा, छपेड़ा, आलदौका व किरा गांवों के बीच से होकर जाएगी। इसी प्रकार नूंह से फरीदाबाद के लिए बस गांव फिरोजपुर-नमक, घासेड़ा, रेवासन टोल से केएमपी, डीएनडी के रास्ते फरीदाबाद पहुंचेगी। तावड़ू से धुलावट होते हुए केएमपी के रास्ते बस पलवल व फरीदाबाद पहुंचेगी। एक बस गुरुग्राम के लिए चलाई जाएगी। फिरोजपुर-झिरका से फरीदाबाद के लिए बसें मुंबई एक्सप्रेस-वे के रास्ते पलवल व फरीदाबाद के लिए जाएगी। साथ ही नगीना-बड़कली चौक से बस भादस, बदरपुर, रिठट, सुल्तानपुर, बाजीदपुर, शिकरावा व गुढावली से हथीन के रास्ते पलवल पहुंचेगी। नगीना-बड़कली चौक से बस भादस, करहेड़ी, गोहाना मोड़, मालब, मरोड़ा व खेड़ला के नूंह होते हुए केएमपी के रास्ते फरीदाबाद जाएगी। उन्होंने बताया कि पुन्हाना से पलवल वाया होडल व पुन्हाना से फरीदाबाद वाया होडल से बस जाएगी। इसी प्रकार पिनगवां से हथीन होते हुए पलवल व फरीदाबाद के लिए बस जाएंगी। इंडरी से मड़कोला होते हुए पलवल और खानपुर से केएमपी होते हुए फरीदाबाद के लिए बसें जाएंगी। शिकरावा से हथीन होते हुए पलवल व फरीदाबाद से बसें जाएंगी। उजीना से पलवल व फरीदाबाद के लिए बस सेवा रहेगी। गांवों में पहुंचाई जा रही सूचना इसके अलावा 25 जुलाई को शुक्रवार को सुबह से ही रूटीन में चलने वाली बसों के अलावा देर रात्रि तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी गांवों व सरपंचों तक बसों के चलने व रूट की सूचना पहुंचाई जा रही है, ताकि वे अपने गांवों में परीक्षार्थियों को सही व उचित जानकारी दे सकें। सरकार ने सीईटी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा दी है। इसके लिए परीक्षार्थी को केवल अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा। महिला परीक्षार्थी के साथ एक परिजन भी फ्री सफर कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी निश्चित होकर सीईटी परीक्षा दें। जिला प्रशासन व सरकार उनके लिए हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराएगी।

Jul 24, 2025 - 22:33
 0
नूंह में CET के लिए बसों का रूट निर्धारित:अभ्यर्थियों के रुकने के इंतजाम, 9 कलस्टर बनाए; पलवल-फरीदाबाद व गुरुग्राम के लिए जाएंगी बसें
नूंह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों को ट्रांसपोर्ट,आवास सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां व प्रबंध पूरे कर लिए हैं। सभी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासन की है। जो परीक्षार्थी एक दिन पहले परीक्षा देने के लिए नूंह शहर में आना चाहते हैं, उनके लिए प्रशासन द्वारा दो स्थानों पर रुकने के इंतजाम किए गए हैं। सीईटी परीक्षा के लिए अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बसों का रूट निर्धारित उपायुक्त ने बताया कि नूंह बस स्टैंड से पलवल जाने वाली बसें वाया सालाहेड़ी, सलंबा, बाजड़का, छछेड़ा, छपेड़ा, आलदौका व किरा गांवों के बीच से होकर जाएगी। इसी प्रकार नूंह से फरीदाबाद के लिए बस गांव फिरोजपुर-नमक, घासेड़ा, रेवासन टोल से केएमपी, डीएनडी के रास्ते फरीदाबाद पहुंचेगी। तावड़ू से धुलावट होते हुए केएमपी के रास्ते बस पलवल व फरीदाबाद पहुंचेगी। एक बस गुरुग्राम के लिए चलाई जाएगी। फिरोजपुर-झिरका से फरीदाबाद के लिए बसें मुंबई एक्सप्रेस-वे के रास्ते पलवल व फरीदाबाद के लिए जाएगी। साथ ही नगीना-बड़कली चौक से बस भादस, बदरपुर, रिठट, सुल्तानपुर, बाजीदपुर, शिकरावा व गुढावली से हथीन के रास्ते पलवल पहुंचेगी। नगीना-बड़कली चौक से बस भादस, करहेड़ी, गोहाना मोड़, मालब, मरोड़ा व खेड़ला के नूंह होते हुए केएमपी के रास्ते फरीदाबाद जाएगी। उन्होंने बताया कि पुन्हाना से पलवल वाया होडल व पुन्हाना से फरीदाबाद वाया होडल से बस जाएगी। इसी प्रकार पिनगवां से हथीन होते हुए पलवल व फरीदाबाद के लिए बस जाएंगी। इंडरी से मड़कोला होते हुए पलवल और खानपुर से केएमपी होते हुए फरीदाबाद के लिए बसें जाएंगी। शिकरावा से हथीन होते हुए पलवल व फरीदाबाद से बसें जाएंगी। उजीना से पलवल व फरीदाबाद के लिए बस सेवा रहेगी। गांवों में पहुंचाई जा रही सूचना इसके अलावा 25 जुलाई को शुक्रवार को सुबह से ही रूटीन में चलने वाली बसों के अलावा देर रात्रि तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी गांवों व सरपंचों तक बसों के चलने व रूट की सूचना पहुंचाई जा रही है, ताकि वे अपने गांवों में परीक्षार्थियों को सही व उचित जानकारी दे सकें। सरकार ने सीईटी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा दी है। इसके लिए परीक्षार्थी को केवल अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा। महिला परीक्षार्थी के साथ एक परिजन भी फ्री सफर कर सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी निश्चित होकर सीईटी परीक्षा दें। जिला प्रशासन व सरकार उनके लिए हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराएगी।