हिसार में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर:किसान संगठन का कार्यालय ढहाया, मकान गिराए; किसान नेता बोले- कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित
हिसार में आज यानी बुधवार को अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए बुलडोजर की मदद से मकान गिरा दिए गए। जिले के अग्रोहा कस्बे में प्रशासन ने आदमपुर रोड स्थित एक अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। जिला नगर योजना विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यहां बनी एक इमारत को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। जानकारी के अनुसार, आदमपुर रोड पर बनी इस अवैध कॉलोनी में कई प्लॉट काटे जा चुके हैं। बुधवार को जिला नगर योजना विभाग की टीम ने यहां बने एक निर्माण को अवैध बताते हुए हटाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि यह इमारत किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के ब्लॉक अध्यक्ष केडी अग्रोहा का कार्यालय था। प्रशासनिक टीम ने पहले उन्हें इमारत से सामान निकालने को कहा, लेकिन काफी देर तक सामान नहीं निकाले जाने पर विभाग ने पीला पंजा चलाकर पूरी इमारत जमींदोज कर दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनी में कोई भी निर्माण वैध नहीं है और इस तरह की सभी संरचनाओं को हटाया जाएगा। कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित-किसान नेता
अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट या दुकान न खरीदें और अपनी पूंजी को खतरे में न डालें। दूसरी ओर, किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा ने इस कार्रवाई का विरोध जताया है। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष व किसान नेता केडी अग्रोहा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित होकर की गई है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा और आसपास में कई अवैध कॉलोनियां प्रशासन की आंखों के सामने फल-फूल रही हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सिर्फ उनके कार्यालय को निशाना बनाकर ढहाया गया है, जो प्रशासन की पक्षपातपूर्ण नीति को दर्शाता है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने चुन-चुनकर कार्रवाई करनी जारी रखी तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी तरह का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
हिसार में आज यानी बुधवार को अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसते हुए बुलडोजर की मदद से मकान गिरा दिए गए। जिले के अग्रोहा कस्बे में प्रशासन ने आदमपुर रोड स्थित एक अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की। जिला नगर योजना विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यहां बनी एक इमारत को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। जानकारी के अनुसार, आदमपुर रोड पर बनी इस अवैध कॉलोनी में कई प्लॉट काटे जा चुके हैं। बुधवार को जिला नगर योजना विभाग की टीम ने यहां बने एक निर्माण को अवैध बताते हुए हटाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि यह इमारत किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के ब्लॉक अध्यक्ष केडी अग्रोहा का कार्यालय था। प्रशासनिक टीम ने पहले उन्हें इमारत से सामान निकालने को कहा, लेकिन काफी देर तक सामान नहीं निकाले जाने पर विभाग ने पीला पंजा चलाकर पूरी इमारत जमींदोज कर दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनी में कोई भी निर्माण वैध नहीं है और इस तरह की सभी संरचनाओं को हटाया जाएगा। कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित-किसान नेता
अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट या दुकान न खरीदें और अपनी पूंजी को खतरे में न डालें। दूसरी ओर, किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा ने इस कार्रवाई का विरोध जताया है। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष व किसान नेता केडी अग्रोहा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित होकर की गई है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा और आसपास में कई अवैध कॉलोनियां प्रशासन की आंखों के सामने फल-फूल रही हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सिर्फ उनके कार्यालय को निशाना बनाकर ढहाया गया है, जो प्रशासन की पक्षपातपूर्ण नीति को दर्शाता है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने चुन-चुनकर कार्रवाई करनी जारी रखी तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी तरह का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।