पूर्णिया में 5 बाइक के साथ 3 चोर गिरफ्तार:चोरी की बाइक को कबाड़ी दुकान में बेचते थे शातिर; बाइक के पार्ट पुर्जे और ढांचा खोल बेचते थे
पूर्णिया में ग्रामीणों ने शातिर बाइक चोर को बाइक चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। लोगों ने बाइक समेत चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 अन्य बाइक के साथ कबाड़ी दुकानदार समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर चोरी की बाइक को कबाड़ी दुकान में बेचा करते थे। मामला कटिहार मोड़ टीओपी से जुड़ा है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अहम खुलासे किए, जिसके आधार पर गढ़बनेली स्थित एक कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में चोरी की चार अन्य बाइकें बरामद हुईं और कबाड़ी दुकानदार समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 5 बाइक के साथ 3 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कसबा के गढ़बनेली निवासी मोहम्मद इलियास के बेटे मोहम्मद दानिश, जलालगढ़ निवासी वासी अहमद खान के बेटे मासूम खान और पंखुआ निवासी मोहम्मद अली के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने पकड़ा था बाइक चोर कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अनुपम कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खुश्कीबाग में ग्रामीणों की ओर से बाइक की चोरी करते बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया था। पकड़े गए युवक से पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई कि चोरी की गई बाइक को गढ़बनेली स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर बेचा जाता है। बाइक के पार्ट पुर्जे और ढांचे तक खोल देते और फिर उसे बेच देते थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कबाड़ी दुकान पर दबिश दी। कबाड़ी दुकान से चोरी की चार बाइकें बरामद की गईं और कबाड़ी दुकानदार समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पूरी कर ली है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
