*जहाँ डर है, वहाँ धामी का संबल*

*जहाँ डर है, वहाँ धामी का संबल*

Aug 8, 2025 - 22:54
 0
*जहाँ डर है, वहाँ धामी का संबल*

*जहाँ डर है, वहाँ धामी का संबल*

*“किसी को भी अकेले आँसू नहीं बहाने दूँगा, जब तक एक भी व्यक्ति संकट में है, मैं मैदान में हूं।”*

धराली से लेकर नैठा बाजार तक, हर उस स्थान पर जहां संकट खड़ा हुआ, *सीएम धामी सबसे पहले पहुँचे।* वह केवल निरीक्षण नहीं कर रहे थे, बल्कि हर हाथ थामकर हौसला दे रहे थे।

उत्तरकाशी के आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। MI 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज गति से चलाया जा रहा है।

अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी भी स्तर पर प्रदेश सरकार से विशेष सहयोग की आवश्यकता हो, तो तुरंत अवगत कराएं। प्रभावित क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हम हर ज़रूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में हमें केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। NDRF, सेना, वायुसेना और सभी एजेंसियां एक समन्वित रणनीति के तहत राहत कार्यों में जुटी हैं। हम सबका संकल्प एक ही है "जब तक हर व्यक्ति सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाता, तब तक राहत और बचाव कार्य नहीं थमेगा।"