आपदा की घड़ी में नेतृत्व का संकल्प: ग्राउंड जीरो पर डटे मुख्यमंत्री धामी*
आपदा की घड़ी में नेतृत्व का संकल्प: ग्राउंड जीरो पर डटे मुख्यमंत्री धामी*
*आपदा की घड़ी में नेतृत्व का संकल्प: ग्राउंड जीरो पर डटे मुख्यमंत्री धामी*
जब उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में आपदा ने कोहराम मचाया, तब राहत की पहली किरण बनकर खुद मुख्यमंत्री *पुष्कर सिंह धामी* ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंच गए। *पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री स्वयं प्रभावित इलाकों में मौजूद हैं,* जहां हर क्षण की स्थिति पर नजर रखते हुए वे राहत व बचाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यह केवल एक प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि उत्तराखंड के लिए एक नेतृत्वकर्ता का कर्तव्य है, जो संकट की इस घड़ी में अपने लोगों के साथ खड़ा है।



