करनाल में सामाजिक संस्था की आड़ में महिला से दुष्कर्म:सोशल मीडिया से शुरू हुई पहचान, नशा देकर वीडियो बनाकर किया शोषण, लाखों रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी का आरोप

करनाल शहर की एक महिला ने सामाजिक सेवा के नाम पर संस्था चलाने वाले युवक पर कई साल तक शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, ठगी और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क के बाद आरोपी ने उसे विश्वास में लिया, नशा देकर गलत काम किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लंबे समय तक डराता रहा। वहीं आरोपी ने आरोपों को निराधार बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं महिला थाना करनाल में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला... सोशल मीडिया से संपर्क, भरोसा जीतकर होटल ले गया आरोपी करनाल की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगााया कि करीब तीन-चार साल पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक से संस्था चलाने वाले गुरकीरत से हुई थी। शुरुआत में आरोपी ने खुद को समाजसेवा से जुड़ा बताया और धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाकर उसे अपने प्रभाव में ले लिया। इसके बाद वह मिलने की जिद करने लगा और संस्था के काम के बहाने उसे करनाल से बाहर एक होटल में ले गया। नशीला पदार्थ देकर बनाया वीडियो, विरोध पर दी धमकी महिला के आरोपों के अनुसार होटल में आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और होश की हालत में उसके साथ गलत काम किया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसकी एक गंदी वीडियो दिखाकर कहा कि उसे यह सब करके बहुत अच्छा लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराना शुरू कर दिया। इसी डर के कारण वह लंबे समय तक चुप रही। वीडियो दिखाकर लाखों रुपये वसूले पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसी वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे पैसे लेने लगा। डर और बदनामी के कारण वह आरोपी को पैसे देती रही। इस तरह आरोपी ने उससे 13 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। महिला का आरोप है कि आरोपी बार-बार उसे अलग-अलग होटलों में ले जाता, खुद भी नशा करता और उसे भी जबरन नशा करवाकर शोषण करता रहा। पैसे वापस मांगने पर नई वीडियो बनाकर किया दबाव महिला ने बताया कि पिछले साल जब उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो आरोपी ने पैसे लौटाने और सभी वीडियो डिलीट करने का झांसा दिया। इसी बहाने वह उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया, जहां फिर से जबरन नशा करवाकर उसकी एक नई वीडियो बना ली। उस वीडियो में आरोपी ने उससे कहलवाया कि अब उसका और आरोपी का पैसे को लेकर कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद न तो पैसे लौटाए गए और न ही वीडियो डिलीट की गई। बच्चों के अपहरण की धमकी का आरोप पीड़िता के अनुसार वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके बच्चों का अपहरण करवा देगा। इस धमकी के कारण वह और ज्यादा डर गई। महिला का कहना है कि आरोपी उसे जिन-जिन होटलों में लेकर गया, वहां उसकी और आरोपी की पूरी एंट्री मौजूद है। इन जगहों पर आरोपी के दोस्तों के नाम भी दर्ज हैं, जो जांच में सामने आ सकते हैं। संस्था के नाम पर फंड जुटाकर घोटाले का आरोप महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ से जो संस्था चला रहा है, उसमें जरूरतमंदों की मदद के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से फंड जुटाया जाता है। यह फंड जरूरतमंदों या किसी संस्था के खाते में न जाकर आरोपी अपने निजी खाते में लेता है। महिला का दावा है कि इस तरह आरोपी ने लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला किया है, जिसकी जांच उसके बैंक खातों से की जा सकती है। युवक बोला-आरोप निराधार है, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए युवक गुरकीरत सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि महिला जो आरोप लगा रही है उनमें कोई सच्चाई नहीं है। झूठी और मनगढ़ंत कहानी महिला ने बनाई हुई है। इसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह है। पुलिस जांच कर रही है। इस महिला ने मुझसे एक्सटोर्शन के पैसे मांगे है। जो पैसे के आरोप यह लगा रही है उसका कोई सबूत भी तो होगा। महिला की कुछ रिकॉर्डिंग भी मेरे हाथ लगी है, जहां पर पैसे की मांग भी हुई है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस से निवेदन है कि इस मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच की जाए, क्योंकि जो महिला आरोप लगा रही है उस पर भी एक्सटॉर्शन के मुकद्मे दर्ज है, यह भी वैरिफाई होना चाहिए। सच जनता के सामने आना चाहिए। मैं एक समाजसेवी हूं और समाज के हित में अच्छा काम कर रहा हूं, यह सिर्फ टांग खींचने का काम हो रहा है। महिला थाना करनाल में मामला दर्ज, जांच शुरू पीड़िता की शिकायत कार्यालय पुलिस अधीक्षक करनाल से डाक के माध्यम से महिला थाना करनाल में प्राप्त हुई। इसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। महिला पुलिस थाना की एसएचओ कनुप्रिया से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकद्दमा दर्ज हुआ है, लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दे सकती। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

Dec 13, 2025 - 13:47
 0
करनाल में सामाजिक संस्था की आड़ में महिला से दुष्कर्म:सोशल मीडिया से शुरू हुई पहचान, नशा देकर वीडियो बनाकर किया शोषण, लाखों रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी का आरोप
करनाल शहर की एक महिला ने सामाजिक सेवा के नाम पर संस्था चलाने वाले युवक पर कई साल तक शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, ठगी और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क के बाद आरोपी ने उसे विश्वास में लिया, नशा देकर गलत काम किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लंबे समय तक डराता रहा। वहीं आरोपी ने आरोपों को निराधार बताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं महिला थाना करनाल में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला... सोशल मीडिया से संपर्क, भरोसा जीतकर होटल ले गया आरोपी करनाल की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगााया कि करीब तीन-चार साल पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक से संस्था चलाने वाले गुरकीरत से हुई थी। शुरुआत में आरोपी ने खुद को समाजसेवा से जुड़ा बताया और धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाकर उसे अपने प्रभाव में ले लिया। इसके बाद वह मिलने की जिद करने लगा और संस्था के काम के बहाने उसे करनाल से बाहर एक होटल में ले गया। नशीला पदार्थ देकर बनाया वीडियो, विरोध पर दी धमकी महिला के आरोपों के अनुसार होटल में आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और होश की हालत में उसके साथ गलत काम किया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसकी एक गंदी वीडियो दिखाकर कहा कि उसे यह सब करके बहुत अच्छा लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराना शुरू कर दिया। इसी डर के कारण वह लंबे समय तक चुप रही। वीडियो दिखाकर लाखों रुपये वसूले पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसी वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उससे पैसे लेने लगा। डर और बदनामी के कारण वह आरोपी को पैसे देती रही। इस तरह आरोपी ने उससे 13 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। महिला का आरोप है कि आरोपी बार-बार उसे अलग-अलग होटलों में ले जाता, खुद भी नशा करता और उसे भी जबरन नशा करवाकर शोषण करता रहा। पैसे वापस मांगने पर नई वीडियो बनाकर किया दबाव महिला ने बताया कि पिछले साल जब उसने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो आरोपी ने पैसे लौटाने और सभी वीडियो डिलीट करने का झांसा दिया। इसी बहाने वह उसे एक रेस्टोरेंट में ले गया, जहां फिर से जबरन नशा करवाकर उसकी एक नई वीडियो बना ली। उस वीडियो में आरोपी ने उससे कहलवाया कि अब उसका और आरोपी का पैसे को लेकर कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद न तो पैसे लौटाए गए और न ही वीडियो डिलीट की गई। बच्चों के अपहरण की धमकी का आरोप पीड़िता के अनुसार वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके बच्चों का अपहरण करवा देगा। इस धमकी के कारण वह और ज्यादा डर गई। महिला का कहना है कि आरोपी उसे जिन-जिन होटलों में लेकर गया, वहां उसकी और आरोपी की पूरी एंट्री मौजूद है। इन जगहों पर आरोपी के दोस्तों के नाम भी दर्ज हैं, जो जांच में सामने आ सकते हैं। संस्था के नाम पर फंड जुटाकर घोटाले का आरोप महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ से जो संस्था चला रहा है, उसमें जरूरतमंदों की मदद के नाम पर सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से फंड जुटाया जाता है। यह फंड जरूरतमंदों या किसी संस्था के खाते में न जाकर आरोपी अपने निजी खाते में लेता है। महिला का दावा है कि इस तरह आरोपी ने लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला किया है, जिसकी जांच उसके बैंक खातों से की जा सकती है। युवक बोला-आरोप निराधार है, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए युवक गुरकीरत सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि महिला जो आरोप लगा रही है उनमें कोई सच्चाई नहीं है। झूठी और मनगढ़ंत कहानी महिला ने बनाई हुई है। इसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह है। पुलिस जांच कर रही है। इस महिला ने मुझसे एक्सटोर्शन के पैसे मांगे है। जो पैसे के आरोप यह लगा रही है उसका कोई सबूत भी तो होगा। महिला की कुछ रिकॉर्डिंग भी मेरे हाथ लगी है, जहां पर पैसे की मांग भी हुई है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस से निवेदन है कि इस मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच की जाए, क्योंकि जो महिला आरोप लगा रही है उस पर भी एक्सटॉर्शन के मुकद्मे दर्ज है, यह भी वैरिफाई होना चाहिए। सच जनता के सामने आना चाहिए। मैं एक समाजसेवी हूं और समाज के हित में अच्छा काम कर रहा हूं, यह सिर्फ टांग खींचने का काम हो रहा है। महिला थाना करनाल में मामला दर्ज, जांच शुरू पीड़िता की शिकायत कार्यालय पुलिस अधीक्षक करनाल से डाक के माध्यम से महिला थाना करनाल में प्राप्त हुई। इसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। महिला पुलिस थाना की एसएचओ कनुप्रिया से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकद्दमा दर्ज हुआ है, लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दे सकती। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।