दिल्ली में चल रही महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की मेगा नीलामी के त्वरित दौर में आज काफी तेज़ी देखने को मिली है। मौजूद जानकारी के अनुसार, भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर सबसे ज़्यादा बोली लगी और उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि यह अब तक नीलामी की सबसे ऊंची बोली में से एक मानी जा रही है, जिस पर सभी टीमों की नज़र थी और दीप्ति पर विश्वास भी साफ दिखा है।
स्पिनरों पर हुई बोली भी खास रही। गौरतलब है कि श्री चरनी को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.3 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। इसके अलावा आशा सोभना को भी यूपी वॉरियर्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा है। विदेशी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की अमेलिया केर पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा 3 करोड़ रुपये में साइन किया है, जबकि अनुभवी एलिसा हीली और भारतीय विकेटकीपर उमा छेत्री इस बार अनसोल्ड रही हैं।
RCB ने तेज़ गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी (75 लाख) और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (85 लाख) को टीम में शामिल किया है। विकेटकीपर तानिया भाटिया दिल्ली गई हैं, जबकि सजीवन सजन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ी हैं। उधर लंबे समय से चोट से जूझ रहीं टीम इंडिया की विश्व कप स्टार प्रतिका रावल को इस चरण में कोई टीम रिक्वेस्ट नहीं कर सकी और वे अनसोल्ड रह गई हैं।
यूपी वॉरियर्स ने एक और बड़ा दांव लगाते हुए शिखा पांडे को 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो नीलामी की प्रीमियम खरीद में गिनी जा रही हैं। गुजरात जायंट्स ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए कश्वी गौतम को 65 लाख रुपये में फिर से टीम में शामिल किया है। इससे पहले दिग्गज डिआंद्रा डॉटिन को भी यूपी वॉरियर्स ने 80 लाख में खरीदा है।
टीमें अब अंतिम स्लॉट भरने में लगी हुई हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार गुजरात जायंट्स के पास अभी 12 स्लॉट खाली हैं और पर्स में करीब 6 करोड़ रुपये मौजूद हैं। इसी तरह MI के पास 1.95 करोड़, DC के पास 1.1 करोड़, RCB के पास 2.85 करोड़ और UPW के पास 4.65 करोड़ रुपये बचे हुए हैं।
अनकैप्ड खिलाड़ियों में सिर्फ दीया यादव को दिल्ली ने 10 लाख में खरीदा है। आरटीएम कार्ड का भी अच्छा इस्तेमाल हुआ है। RCB ने प्रेमा रावत को 20 लाख में वापस लिया और MI ने संस्कृति गुप्ता को टीम में लौटाया है।
अब तक की टॉप खरीद में दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़), अमेलिया केर (3 करोड़), सोफी डिवाइन (2 करोड़), मेग लैनिंग (1.9 करोड़) और श्री चरनी (1.3 करोड़) शामिल हैं। स्पिनर आशा सोभना को भी यूपी वॉरियर्स ने अच्छी कीमत पर खरीदा है। RCB ने इंग्लैंड की लिंजी स्मिथ को 30 लाख में लिया है, जबकि आलाना किंग, साईका इशाक और अमांडा वेलिंगटन अनसोल्ड रहीं हैं।
मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल को 60 लाख में साइन किया है। गुजरात ने टिटास साधु को 30 लाख में लिया है। यूपी वॉरियर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को 50 लाख में खरीदा है और RCB ने इंग्लैंड की लॉरेन बेल को 90 लाख में अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली ने दक्षिण अफ्रीका की लिज़ेल ली को 30 लाख में टीम में शामिल किया है।
मार्की सेट में मेग लैनिंग (UPW – 1.9 करोड़), लॉरा वोल्वार्ड्ट (DC – 1.1 करोड़), रेनुका सिंह (GG – 60 लाख) पर अच्छी बोली लगी है। MI ने अमेलिया केर को 3 करोड़ में रिटेन जैसा वापस लिया और UPW ने सोफी एक्लेस्टोन को RTM के जरिए 85 लाख में रोका है।
यूपी वॉरियर्स के पास सबसे ज़्यादा पर्स होने का फायदा साफ दिखा है। टीम ने फ़ीबी लिचफील्ड (1.2 करोड़), किरण नवगिरे (60 लाख), मेग लैनिंग, दीप्ति और शिखा जैसी खिलाड़ियों के साथ अपनी टीम को बेहद मज़बूत कर लिया है। नीलामी के आगे बढ़ने के साथ तस्वीर और स्पष्ट हो रही है कि इस बार WPL में टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और यह सीज़न रोमांच से भरा होने वाला है।
यह पूरा नीलामी दौर महिला क्रिकेट में तेजी से बढ़ते निवेश और बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाता है, जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है और यही इस लीग की असली ताकत बन गई है।