देश के शेयर बाज़ार में गुरुवार सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 700 अंकों से ज्यादा छलांग लगाई, जबकि निफ्टी 50 ने 26,000 के ऊपर मजबूती से ओपनिंग की है। दिलचस्प यह है कि एशियाई बाज़ारों में कमजोरी और अमेरिकी बाज़ारों में गिरावट के बावजूद भारतीय बाज़ारों में निवेशकों का भरोसा बरकरार है। माना जा रहा है कि भारत-अमेरिका के बीच जल्द संभावित ट्रेड डील की खबरों ने बाजार की धारणा को मजबूत किया है।
विश्लेषक बताते हैं कि अगर अमेरिका 50% से घटाकर 15-16% तक टैरिफ कम करता है, तो यह भारतीय निर्यात को बड़ी राहत देगा और घरेलू इकॉनमी के लिए बड़ा पॉजिटिव फैक्टर बन सकता है। गौरतलब है कि पिछले पांच सत्रों में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग 3% की उछाल पहले ही दर्ज की जा चुकी है। दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गजों के मजबूत Q2 नतीजों ने भी बाज़ार को समर्थन दिया है।
बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी, मेटल और ऑटो सेक्टर में चौतरफा खरीदारी से माहौल और उत्साहित दिखाई दिया। बैंक निफ्टी ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई छूते हुए 58,500 के पार कारोबार किया। मौजूद जानकारी के अनुसार, विदेशी निवेशक लगातार पांचवें दिन शुद्ध खरीदारी करते दिखे हैं, जबकि घरेलू संस्थाओं ने मुनाफा वसूली की है।
बता दें कि त्योहारी सीजन में रिटेल और ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री के शुरुआती संकेत देखने को मिले हैं, जिससे कॉर्पोरेट अर्निंग्स के और मजबूत होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर निफ्टी 26,200 के ऊपर टिकता है तो नई लाइफ-हाई बनना तय माना जा सकता है, जबकि फिलहाल ट्रेंड ‘बाय-ऑन-डिप्स’ का ही है।
तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, मौजूदा तेजी में शॉर्ट-कवरिंग की भूमिका भी अहम है, खासकर उन स्टॉक्स में जहां भारी शॉर्ट पोजीशन थी। वहीं सावधानी की सलाह देते हुए एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि तेज़ी के बीच मुनाफा बुक करते रहना और स्टॉप-लॉस कसा रखना ज़रूरी रहेगा ताकि अचानक रिवर्सल की स्थिति में नुकसान से बचा जा सके हैं।