Army Agniveer Admit Card 2025 : 27 अक्टूबर से एडमिट कार्ड होंगे जारी, डाउनलोड का आसान तरीका जानें

सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा दिन-रात मेहनत करता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे और आप यूपी के वाराणसी से हैं, तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी छावनी रणबांकुरे मैदान में 8 से 21 नवंबर 2025 तक रैली भर्ती होने वाली है। आपको बता दें कि, सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक शैलेश कुमार की तरफ से जानकारी दी गई, उसके मुताबिक इस भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 27 अक्तूबर डाउनलोड करके उपलब्ध कराए जाएगें। कहां और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्डइंडियन अर्मी की तरफ से बताया गया है कि इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड सभी अभ्यर्थियों की रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी पर भेजे जायेंगे। जिसके बाद उम्मीदवार अपनी लॉग इन डिटेल्स को फिल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को अगर ईमेल द्वारा एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए, वे लोग इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड सेक्शन में लॉग इन डिटेल्स को दर्ज कर करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, तब भी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए तो उन्हें 31 अक्तूबर तक छावनी कार्यालय में जाकर प्रवेश पत्र का ले सकते हैं।कलर्ड प्रिंटआउट मान्य होगाजानकारी के मुताबिक, कैंडीडेट जब रैली में शामिल होने जाएं तो सभी उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड रंगीन प्रिंटआउट वाला होना चाहिए। अपने साथ कलर्ड प्रिंटआउट ही लेकर जाएं। इसके अलावा, एडमिट कार्ड पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल करें। प्रवेश पत्र के साथ ही जरुरी दस्तावेज ले जाना जरुरी है, ताकी पका वेरिफिकेशन हो जाए।रैली भर्ती ने किन टेस्ट में लेना होगा भागअग्नीवीर रैली भर्ती में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के साथ ही डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन इन सभी प्रक्रियाओं में भाग लेना अनिवार्य है। जब सभी चरण पूरे हो जाएंगे तब अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में दर्ज होगा उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप फिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Oct 22, 2025 - 12:21
 0
Army Agniveer Admit Card 2025 : 27 अक्टूबर से एडमिट कार्ड होंगे जारी, डाउनलोड का आसान तरीका जानें
सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा दिन-रात मेहनत करता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे और आप यूपी के वाराणसी से हैं, तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के वाराणसी छावनी रणबांकुरे मैदान में 8 से 21 नवंबर 2025 तक रैली भर्ती होने वाली है। आपको बता दें कि, सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक शैलेश कुमार की तरफ से जानकारी दी गई, उसके मुताबिक इस भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 27 अक्तूबर डाउनलोड करके उपलब्ध कराए जाएगें।
 
कहां और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इंडियन अर्मी की तरफ से बताया गया है कि इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड सभी अभ्यर्थियों की रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी पर भेजे जायेंगे। जिसके बाद उम्मीदवार अपनी लॉग इन डिटेल्स को फिल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को अगर ईमेल द्वारा एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए, वे लोग इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड सेक्शन में लॉग इन डिटेल्स को दर्ज कर करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, तब भी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुए तो उन्हें 31 अक्तूबर तक छावनी कार्यालय में जाकर प्रवेश पत्र का ले सकते हैं।


कलर्ड प्रिंटआउट मान्य होगा

जानकारी के मुताबिक, कैंडीडेट जब रैली में शामिल होने जाएं तो सभी उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड रंगीन प्रिंटआउट वाला होना चाहिए। अपने साथ कलर्ड प्रिंटआउट ही लेकर जाएं। इसके अलावा, एडमिट कार्ड पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल करें। प्रवेश पत्र के साथ ही जरुरी दस्तावेज ले जाना जरुरी है, ताकी पका वेरिफिकेशन हो जाए।

रैली भर्ती ने किन टेस्ट में लेना होगा भाग

अग्नीवीर रैली भर्ती में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के साथ ही डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन इन सभी प्रक्रियाओं में भाग लेना अनिवार्य है। जब सभी चरण पूरे हो जाएंगे तब अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में दर्ज होगा उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप फिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।