सोहना अस्पताल में मिली अव्यवस्था, लापरवाही उजागर:दौरे पर NHM निदेशक ने लगाई स्टाफ को फटकार; दिए तत्काल सुधार के निर्देश

गुरुग्राम जिले के सोहना नागरिक अस्पताल में फैली अव्यवस्था और लापरवाही का स्वास्थ्य विभाग की ‘सार्थक’ टीम ने गहन निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से पहुँची इस टीम को अस्पताल में कई गंभीर अनियमितताएँ मिलीं, जिन पर टीम सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) हरियाणा के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताया। उन्होंने लैब में हो रही जाँच प्रक्रिया और रिपोर्टिंग पर गंभीर सवाल उठाए। टीम ने पाया कि डॉक्टर अपनी सुविधा अनुसार दोपहर 12 बजे तक ही जाँच करवाते थे, जबकि निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के सभी परीक्षण दोपहर 3 बजे तक अनिवार्य रूप से किए जाएँ। सफाई व्यवस्था पर फटकार अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था निरीक्षण में बेहद खराब पाई गई। जगह-जगह गंदगी, खुले सीवर और बदहाल वातावरण देखकर निदेशक ने तीखी फटकार लगाई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए गए तथा संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। लेबर रूम और वार्डों में खामियां टीम ने लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, विभिन्न वार्डों और अस्पताल परिसर का विस्तार से निरीक्षण किया। लेबर रूम में कई खामियां सामने आईं, जिनके सुधार हेतु निर्देश जारी किए गए। अस्पताल के रैंप पर लाइट की व्यवस्था न होना और कुछ वार्डों में मानक अनुसार सफाई न मिलना भी गंभीर कमियों में शामिल रहा। सूचना के बावजूद उजागर हुई खामियां ध्यान देने योग्य बात यह रही कि सार्थक टीम के आने की सूचना दो दिन पहले ही अस्पताल प्रशासन को मिल गई थी, जिसके चलते सफाई व्यवस्था में कुछ सुधार किए गए थे। इसके बावजूद निरीक्षण में कई खामियाँ उजागर हुईं, जिससे स्पष्ट हुआ कि अस्पताल की नियमित व्यवस्था मानकों के अनुरूप नहीं है। ‘सार्थक’ पहल का उद्देश्य हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘सार्थक’ नाम से एक नई समीक्षात्मक पहल शुरू की है। एनएचएम निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राज्यभर की स्वास्थ्य सुविधाओं में जवाबदेही स्थापित करना, सेवा-गुणवत्ता में सुधार लाना और नियमित समीक्षा के आधार पर सुदृढ़ रिपोर्ट तैयार करना है।

Nov 28, 2025 - 13:28
 0
सोहना अस्पताल में मिली अव्यवस्था, लापरवाही उजागर:दौरे पर NHM निदेशक ने लगाई स्टाफ को फटकार; दिए तत्काल सुधार के निर्देश
गुरुग्राम जिले के सोहना नागरिक अस्पताल में फैली अव्यवस्था और लापरवाही का स्वास्थ्य विभाग की ‘सार्थक’ टीम ने गहन निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से पहुँची इस टीम को अस्पताल में कई गंभीर अनियमितताएँ मिलीं, जिन पर टीम सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) हरियाणा के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताया। उन्होंने लैब में हो रही जाँच प्रक्रिया और रिपोर्टिंग पर गंभीर सवाल उठाए। टीम ने पाया कि डॉक्टर अपनी सुविधा अनुसार दोपहर 12 बजे तक ही जाँच करवाते थे, जबकि निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के सभी परीक्षण दोपहर 3 बजे तक अनिवार्य रूप से किए जाएँ। सफाई व्यवस्था पर फटकार अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था निरीक्षण में बेहद खराब पाई गई। जगह-जगह गंदगी, खुले सीवर और बदहाल वातावरण देखकर निदेशक ने तीखी फटकार लगाई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए गए तथा संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। लेबर रूम और वार्डों में खामियां टीम ने लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, विभिन्न वार्डों और अस्पताल परिसर का विस्तार से निरीक्षण किया। लेबर रूम में कई खामियां सामने आईं, जिनके सुधार हेतु निर्देश जारी किए गए। अस्पताल के रैंप पर लाइट की व्यवस्था न होना और कुछ वार्डों में मानक अनुसार सफाई न मिलना भी गंभीर कमियों में शामिल रहा। सूचना के बावजूद उजागर हुई खामियां ध्यान देने योग्य बात यह रही कि सार्थक टीम के आने की सूचना दो दिन पहले ही अस्पताल प्रशासन को मिल गई थी, जिसके चलते सफाई व्यवस्था में कुछ सुधार किए गए थे। इसके बावजूद निरीक्षण में कई खामियाँ उजागर हुईं, जिससे स्पष्ट हुआ कि अस्पताल की नियमित व्यवस्था मानकों के अनुरूप नहीं है। ‘सार्थक’ पहल का उद्देश्य हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘सार्थक’ नाम से एक नई समीक्षात्मक पहल शुरू की है। एनएचएम निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य राज्यभर की स्वास्थ्य सुविधाओं में जवाबदेही स्थापित करना, सेवा-गुणवत्ता में सुधार लाना और नियमित समीक्षा के आधार पर सुदृढ़ रिपोर्ट तैयार करना है।