सिरसा महिला-थाने पर विस्फोट केस, मंड को डीएसपी ने बुलाया:मंगलवार को डीजीपी से मिलेंगे, धीरज ने भट्‌टी के नाम पर दी थी धमकी

सिरसा जिले में महिला थाने पर विस्फोटक हमला मामले में संलिप्त आरोपी धीरज ने पंजाब के जिस गुरसिमरन मंडी को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पर सिरसा पुलिस अब जांच करेगी। ऐसे में पुलिस ने गुरसिमरन मंड को आज शुक्रवार को जांच में शामिल करने के बुलाया है। इसके बाद मामले की जांच की जाएगी। मंड को जिस नंबर व इंस्टाग्राम अकाउंट से कॉल व धमकी भरे मैसेज एवं धमकी दी गई थी। इससे जुड़े सबूत लिए जाएंगी और उनकी जांच करवाएगी। पंजाब पुलिस को सौंपी जाएगी प्रति इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेरेरिस्ट फ्रंट (आईएकेटीएफ) से राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी गुरसिमरन सिंह मंड का कहना है कि वह शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर हैं। सिरसा पुलिस ने भी बुलाया हुआ है, उनको मामले से जुड़े अहम रिकॉर्डिंग एवं वीडियो एवं पंजाब पुलिस काे दी शिकायत की प्रति सौंपी जाएगी। इसके बाद वह हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह से भी मिलेंगे और इससे जुड़े अहम सबूत पेश करेंगे। डीजीपी को पत्र लिखा था, जिस पर मंगलवार को समय दिया है। हरियाणा-पंजाब पुलिस को फोन भी किए मंड का आरोप है कि मामले में सिरसा के धीरज के खिलाफ पंजाब व हरियाणा पुलिस को अवगत करवाया था और लुधियाना के सदर थाना में शिकायत भी दी थी। पंजाब व हरियाणा पुलिस को कॉल भी किए, पर किसी का स्पोर्ट नहीं मिला। धीरज उसे बार-बार धमकी दे रहा था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब ये बड़ी घटना को अंजाम दिया। हमले के पांच आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज महिला थाने पर हमला मामले में पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनमें चार आरोपी विकास धारीवाल, संदीप, विकास व धीरज खारिया गांव के रहने वाले हैं और पांचवां आरोपी सुशील मूलरूप से चौटाला गांव और हाल ही में सिरसा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपी पंजाब के अमृतसर से ट्रेन से ही विस्फोटक लेकर आए और यहां आने के बाद महिला थाने पर बीते मंगलवार रात को हमला कर दिया। बुधवार को हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पता चला आरोपियों ने थाने के पास से ही वीडियो पाकिस्तानी डॉन शहबाज भट्‌टी को भेजी थी, जिसकी लोकेशन ट्रैस कर पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पुलिस पहले इसे वीडियो न आने से पहले पटाखा बजने जैसा मान रही थी। आरोपियों के घर की आर्थिक हालत खराब इन पांचों के आरोपियों के घर की आर्थिक हालत खराब है और माता-पिता मजदूरी करते हैं। ये पांचों खुद नशे के आदि है और खारिया में विकास धारीवाल अपने साथियों के साथ गैंग 26 चला रहा था। पुलिस के अनुसार हमले में विकास धारीवाल व धीरज दोनों की अहम भूमिका है। पहले धीरज बेंगलुरु में रहता था, वहीं पर सोशल मीडिया से शहबाज भट्‌टी से सपंर्क की बातें सामने आई है और वह खुद को भट्‌टी का खास बताकर धमकी देता था। पुलिस बेंगलुरु जाकर भी जांच कर सकती है।

Dec 5, 2025 - 11:31
 0
सिरसा महिला-थाने पर विस्फोट केस, मंड को डीएसपी ने बुलाया:मंगलवार को डीजीपी से मिलेंगे, धीरज ने भट्‌टी के नाम पर दी थी धमकी
सिरसा जिले में महिला थाने पर विस्फोटक हमला मामले में संलिप्त आरोपी धीरज ने पंजाब के जिस गुरसिमरन मंडी को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पर सिरसा पुलिस अब जांच करेगी। ऐसे में पुलिस ने गुरसिमरन मंड को आज शुक्रवार को जांच में शामिल करने के बुलाया है। इसके बाद मामले की जांच की जाएगी। मंड को जिस नंबर व इंस्टाग्राम अकाउंट से कॉल व धमकी भरे मैसेज एवं धमकी दी गई थी। इससे जुड़े सबूत लिए जाएंगी और उनकी जांच करवाएगी। पंजाब पुलिस को सौंपी जाएगी प्रति इंटरनेशनल एंटी खालिस्तानी टेरेरिस्ट फ्रंट (आईएकेटीएफ) से राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी गुरसिमरन सिंह मंड का कहना है कि वह शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर हैं। सिरसा पुलिस ने भी बुलाया हुआ है, उनको मामले से जुड़े अहम रिकॉर्डिंग एवं वीडियो एवं पंजाब पुलिस काे दी शिकायत की प्रति सौंपी जाएगी। इसके बाद वह हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह से भी मिलेंगे और इससे जुड़े अहम सबूत पेश करेंगे। डीजीपी को पत्र लिखा था, जिस पर मंगलवार को समय दिया है। हरियाणा-पंजाब पुलिस को फोन भी किए मंड का आरोप है कि मामले में सिरसा के धीरज के खिलाफ पंजाब व हरियाणा पुलिस को अवगत करवाया था और लुधियाना के सदर थाना में शिकायत भी दी थी। पंजाब व हरियाणा पुलिस को कॉल भी किए, पर किसी का स्पोर्ट नहीं मिला। धीरज उसे बार-बार धमकी दे रहा था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब ये बड़ी घटना को अंजाम दिया। हमले के पांच आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज महिला थाने पर हमला मामले में पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनमें चार आरोपी विकास धारीवाल, संदीप, विकास व धीरज खारिया गांव के रहने वाले हैं और पांचवां आरोपी सुशील मूलरूप से चौटाला गांव और हाल ही में सिरसा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपी पंजाब के अमृतसर से ट्रेन से ही विस्फोटक लेकर आए और यहां आने के बाद महिला थाने पर बीते मंगलवार रात को हमला कर दिया। बुधवार को हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पता चला आरोपियों ने थाने के पास से ही वीडियो पाकिस्तानी डॉन शहबाज भट्‌टी को भेजी थी, जिसकी लोकेशन ट्रैस कर पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पुलिस पहले इसे वीडियो न आने से पहले पटाखा बजने जैसा मान रही थी। आरोपियों के घर की आर्थिक हालत खराब इन पांचों के आरोपियों के घर की आर्थिक हालत खराब है और माता-पिता मजदूरी करते हैं। ये पांचों खुद नशे के आदि है और खारिया में विकास धारीवाल अपने साथियों के साथ गैंग 26 चला रहा था। पुलिस के अनुसार हमले में विकास धारीवाल व धीरज दोनों की अहम भूमिका है। पहले धीरज बेंगलुरु में रहता था, वहीं पर सोशल मीडिया से शहबाज भट्‌टी से सपंर्क की बातें सामने आई है और वह खुद को भट्‌टी का खास बताकर धमकी देता था। पुलिस बेंगलुरु जाकर भी जांच कर सकती है।