सेवन स्टार क्लब ने जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता जीती:फाइनल मुकाबले में गागरोन क्लब को 6 गोल से हराया
झालावाड़ में जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता राजकीय विजय राजे सिंधिया खेल संकुल ग्राउंड में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सेवन स्टार क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सेवन स्टार क्लब ने गागरोन क्लब को 6 गोल के अंतर से मात दी। सेवन स्टार क्लब ने कुल 16 गोल किए, जबकि गागरोन क्लब 10 गोल ही कर सका। सेवन स्टार क्लब की ओर से विशाल चौधरी और युवराज सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, गागरोन क्लब के कुलदीप सिंह और परवीन मीणा ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। मैच रेफरी शादाब खान और धर्मेंद्र सिंह राजावत थे, जबकि विनोद खरनिवाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं, उपविजेताओं और तीसरे स्थान पर रही टीमों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में महाभारत क्लब ने भारत क्लब को 12-10 से हराया। पहले सेमीफाइनल मैच में गागरोन क्लब ने महाभारत क्लब को कड़े मुकाबले में 8-7 से हराया था। दूसरे सेमीफाइनल में सेवन स्टार क्लब ने भारत क्लब को 15-8 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष जॉनसन टी. सैम थे, जबकि डॉ. अलीम बैग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक) जयपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष बसंत कास्ट और सचिव महेंद्र कुमार अग्रवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जानकारी दी।



