व्यवसाय सुधार कार्य योजना (BRAP) 2024 में उत्तराखण्ड को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर्स’ पुरस्कार*
व्यवसाय सुधार कार्य योजना (BRAP) 2024 में उत्तराखण्ड को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर्स’ पुरस्कार*
*व्यवसाय सुधार कार्य योजना (BRAP) 2024 में उत्तराखण्ड को पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर्स’ पुरस्कार*
*नई दिल्ली, 11 नवम्बर 2025*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने व्यापार सुधार कार्य योजना (Business Reform Action Plan - BRAP) 2024 के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पाँच प्रमुख सुधार श्रेणियों में *‘टॉप अचीवर्स’* का खिताब हासिल किया है। यह उपलब्धि देश में किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा प्राप्त *सर्वाधिक श्रेणियों में शीर्ष प्रदर्शन* का प्रतिनिधित्व करती है।
मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित *उद्योग समागम 2025* के दौरान उत्तराखंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
*माननीय केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल* ने उत्तराखंड सरकार के *उद्योग सचिव श्री विनय शंकर पांडे* और *महानिदेशक एवं आयुक्त (उद्योग) डॉ. सौरभ गहरवार* को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर *केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद* भी उपस्थित रहे।
*उत्तराखंड को निम्नलिखित पाँच सुधार क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि प्राप्त हुई:*
1. व्यवसाय प्रवेश (Access to Business)
2. निर्माण परमिट सक्षमकर्ता (Construction Permit Enablers)
3. पर्यावरण पंजीकरण (Environmental Registration)
4. निवेश सक्षमकर्ता (Investment Enablers)
5. श्रम विनियमन सक्षमकर्ता (Labour Regulation Enablers)
*व्यवसाय सुगमता में उत्तराखंड की ऐतिहासिक प्रगति*
2015 में देशभर में *23वें स्थान* से शुरू हुई उत्तराखंड की व्यवसाय सुगमता (EoDB) यात्रा आज राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्थान तक पहुँच चुकी है। राज्य ने आवेदन, भुगतान, रीयल-टाइ



